कोलकाता, 24 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने पूर्व बर्धमान इकाई के एक वरिष्ठ नेता को ‘‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’’ के आरोप में तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है।
पार्टी की पूर्व बर्धमान इकाई के अध्यक्ष और कटवा से विधायक रवींद्रनाथ चटर्जी ने बुधवार रात एक प्रेस वार्ता में बताया कि तृणमूल युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष शुभेंदु दास ने भी हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी टिप्पणियां की थीं जो पार्टी लाइन के खिलाफ है।
चटर्जी ने कहा, ‘‘उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जा रहा है। मैं स्पष्ट कर रहा हूं कि यह निलंबन का मामला नहीं है। शीर्ष नेतृत्व बाद में आरोपों पर विस्तार से बताएगा।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या दास को इस महीने की शुरुआत में जिले के राजुआ गांव में हुए एक देसी बम विस्फोट मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की जांच का अनुरोध करते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय का रुख करने के कारण निष्कासित किया गया है, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘यह भी एक कारण है’’। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
विस्फोट के बाद चटर्जी ने दावा किया था कि यह उन्हें खत्म करने की एक साजिश का हिस्सा था, लेकिन उन्हें राज्य की जांच एजेंसियों पर पूरा भरोसा है।
उच्च न्यायालय का रुख करने के बाद दास ने संवाददाताओं से कहा था कि जब कोई जनप्रतिनिधि अपनी जान पर हमले की आशंका व्यक्त करता है तो आम आदमी की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगते हैं।
भाषा सुरभि शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.