scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशबंगाल: संगठनात्मक फेरबदल, संसद के शीतकालीन सत्र की रणनीति पर चर्चा के लिए टीएमसी की बैठक

बंगाल: संगठनात्मक फेरबदल, संसद के शीतकालीन सत्र की रणनीति पर चर्चा के लिए टीएमसी की बैठक

Text Size:

कोलकाता, 22 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को अपने आवास पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई, जिसमें संगठनात्मक बदलाव, संसद के आगामी शीतकालीन सत्र के लिए रणनीति और विवादास्पद वक्फ संशोधन विधेयक जैसे अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी, लोकसभा में पार्टी के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय, सौगत रॉय, काकोली घोष दस्तीदार, प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुब्रत बख्शी, कोलकाता के महापौर फिरहाद हकीम और अन्य वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति में मूल रूप से सदस्यों की संख्या 21 थी लेकिन विभिन्न मामलों में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा कई वरिष्ठ नेताओं की गिरफ्तारी और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए अन्य नेताओं के इस्तीफे के बाद अब इसमें लगभग 16 सदस्य हैं।

टीएमसी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा, “बैठक में शीतकालीन सत्र के लिए हमारी रणनीति और अन्य संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।”

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का मानना ​​है कि इस बैठक के दौरान लंबित संगठनात्मक फेरबदल को अंतिम रूप दिया जाएगा।

पार्टी में दूसरे नंबर के नेता अभिषेक बनर्जी ने विभिन्न स्तरों पर संगठनात्मक बदलावों के लिए एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया है, जिसकी समीक्षा की जाएगी और संभवतः ममता बनर्जी द्वारा इसकी पुष्टि की जा सकती है।

टीएमसी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यह बैठक पश्चिम बंगाल विधानसभा और लोकसभा दोनों के शीतकालीन सत्र की शुरुआत के साथ हो रही है।

टीएमसी सूत्रों का कहना है कि बैठक में विवादास्पद वक्फ संशोधन विधेयक पर पार्टी के रुख पर भी चर्चा होगी।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments