scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशबंगाल: शिक्षकों ने एसएससी भवन के सामने आंदोलन स्थगित किया, शहीद मीनार पर धरना जारी

बंगाल: शिक्षकों ने एसएससी भवन के सामने आंदोलन स्थगित किया, शहीद मीनार पर धरना जारी

Text Size:

कोलकाता, 25 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) मुख्यालय का पिछले पांच दिन से घेराव कर रहे प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने पात्र उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित किए जाने के बाद शुक्रवार को अपना आंदोलन अस्थायी रूप से स्थगित करने और अपने विद्यालयों में लौटने का फैसला किया।

‘योग्य शिक्षक मंच’ के एक नेता ने कहा कि यह कदम डब्ल्यूबीएसएससी द्वारा लगभग 16,000 पात्र शिक्षकों की सूची जारी करने के बाद उठाया गया है।

मंच के नेता धृतिश मंडल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम एसएससी मुख्यालय के समक्ष धरना आज से वापस ले रहे हैं। हमारा विरोध मध्य कोलकाता में शहीद मीनार पर जारी रहेगा।’’

उन्होंने कहा कि मंच 2016 एसएससी परीक्षा के बाद भर्ती किए गए लगभग 26,000 शिक्षकों की नौकरियों को अमान्य करने वाले तीन अप्रैल के आदेश के संबंध में उच्चतम न्यायालय में दायर की जाने वाली पुनरीक्षण याचिका पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘यहां पूरे दिन खुले में बैठने से हमारे लिए कानूनी विशेषज्ञों से परामर्श करके याचिका तैयार करना मुश्किल हो जाएगा। हालांकि, शहीद मीनार पर धरना तब तक जारी रहेगा जब तक पात्र शिक्षकों को बहाल नहीं कर दिया जाता।’’

एक अन्य शिक्षक शुभंकर घोष ने कहा कि डब्ल्यूबीएसएससी द्वारा जारी सूची में 10 और शिक्षकों के नाम शामिल करने जैसी मांगों को लेकर विरोध जारी रहेगा।

एसएससी के अध्यक्ष सिद्धार्थ मजूमदार ने 10 नामों के छूट जाने को तकनीकी त्रुटि बताया था और नयी सूची जारी करने का वादा किया था।

एक प्रदर्शनकारी शिक्षक ने कहा, ‘‘हालांकि सूची जारी कर दी गई है, भले ही वह अधूरी है और जिन शिक्षकों के नाम सूची में हैं, उनका अभी स्कूल लौट जाना समझदारी है। उच्चतम न्यायालय भी स्थिति पर नजर रख रहा है। हम अपनी शेष मांगों को लेकर गर्मी की छुट्टियों के दौरान अपना आंदोलन फिर से शुरू करेंगे। इनमें 60 वर्ष की आयु तक बहाली और पात्र उम्मीदवारों की पूरी सूची प्रकाशित करने की मांग शामिल हैं।’’

शिक्षकों ने 21 अप्रैल को धरना शुरू किया था, जिसमें सेवानिवृत्ति की आयु तक स्कूलों में बहाली और 2016 एसएससी भर्ती में ‘दागी’ पाए गए उम्मीदवारों को तत्काल हटाने की मांग की गई थी।

भाषा सिम्मी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments