scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशबंगाल स्कूल नौकरी घोटाला : सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के दो पार्षदों से पूछताछ की

बंगाल स्कूल नौकरी घोटाला : सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के दो पार्षदों से पूछताछ की

Text Size:

कोलकाता, 25 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के प्राथमिक स्कूलों में भर्ती में अनियमितताओं की जांच के संबंध में पूछताछ के लिए तृणमूल कांग्रेस के दो पार्षद बृहस्पतिवार को सीबीआई के अधिकारियों के सामने पेश हुए।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सीबीआई ने बुधवार को दो टीएमसी नेताओं – बप्पादित्य दासगुप्ता और देबराज चक्रवर्ती को समन जारी किया था और उन्हें पूछताछ के लिए अपने अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा था।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि स्कूल की नौकरियों में अनियमितताओं से उन दोनों को कैसे फायदा हुआ।’’

उन्होंने कहा कि चक्रवर्ती और दासगुप्ता से एक साथ पूछताछ की जा रही है।

चक्रवर्ती राजारहाट-गोपालपुर निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस विधायक अदिति मुंसी के पति हैं।

जांच एजेंसी ने पिछले साल नवंबर में चक्रवर्ती और दासगुप्ता के आवास और कार्यालयों पर तलाशी अभियान चलाया था।

घोटाले के सिलसिले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी समेत सत्तारूढ़ टीएमसी के कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।

भाषा शफीक मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments