scorecardresearch
Monday, 25 August, 2025
होमदेशबंगाल:प्रधानमंत्री ने छह लेन के कोना एक्सप्रेसवे का शिलान्यास, तीन मेट्रो मार्गों का उद्घाटन किया

बंगाल:प्रधानमंत्री ने छह लेन के कोना एक्सप्रेसवे का शिलान्यास, तीन मेट्रो मार्गों का उद्घाटन किया

Text Size:

कोलकाता, 22 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में 1,200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 7.2 किलोमीटर लंबे छह लेन वाले एलिवेटेड कोना एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी और कोलकाता में तीन नए मेट्रो मार्गों का उद्घाटन किया।

अधिकारियों ने बताया कि इससे हावड़ा, इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों और कोलकाता के बीच संपर्क बढ़ेगा, जिससे यात्रा का समय बचेगा और क्षेत्र में व्यापार, वाणिज्य एवं पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा।

इससे पहले, दिन में प्रधानमंत्री ने ग्रीन, येलो और ऑरेंज लाइनों पर 13.61 किलोमीटर लंबी तीन नयी मेट्रो सेवाओं को हरी झंडी दिखाई, जिसे अधिकारियों ने 1984 में शुरू हुई शहर की मेट्रो यात्रा में एक ‘‘निर्णायक क्षण’’ करार दिया।

मोदी ने कहा, ‘‘यह गर्व की बात है कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 से पहले देश में केवल 250 किलोमीटर लंबा मेट्रो मार्ग था। लेकिन आज यह आंकड़ा 1,000 किलोमीटर से अधिक हो गया है।’’

कोलकाता में सात नए स्टेशनों के जुड़ने से मेट्रो नेटवर्क का भी उल्लेखनीय विस्तार हुआ है। उन्होंने कहा कि ये विकास कार्य महानगर के निवासियों के लिए जीवनयापन और आवागमन को अत्यंत सुगम बना देंगे।

शिलान्यास समारोह के बाद प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यह बेहतर शहरी गतिशीलता और निर्बाध कनेक्टिविटी की दिशा में एक बड़ा कदम है… कोलकाता जैसे शहर भारत के इतिहास और हमारे भविष्य, दोनों की एक समृद्ध पहचान हैं।’’

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल के विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और इस पूर्वी राज्य ने 100 प्रतिशत रेलवे विद्युतीकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया है।

मोदी ने कहा, ‘‘इक्कीसवीं सदी के भारत को 21वीं सदी की परिवहन व्यवस्था की जरूरत है। इसलिए, आज रेल से लेकर सड़क मार्ग तक, मेट्रो से लेकर हवाई अड्डे तक… हम न केवल आधुनिक परिवहन सुविधाएं विकसित कर रहे हैं, बल्कि उन्हें एक-दूसरे से जोड़ भी रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘रेल से लेकर सड़क, मेट्रो से लेकर हवाई अड्डे तक, हम आधुनिक सुविधाएं शुरू कर रहे हैं और मल्टी-मोड कनेक्टिविटी बढ़ा रहे हैं।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल की प्रगति के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘पुरुलिया से हावड़ा तक मेमू ट्रेन शुरू की गई हैं, जबकि नौ वंदे भारत ट्रेन और दो अमृत भारत ट्रेन शुरू की गई हैं।’’

मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि पिछले 11 वर्षों में, केंद्र में भाजपा के सत्ता में आने के बाद कई राजमार्ग परियोजनाएं शुरू की गई हैं।

उन्होंने कहा कि छह लेन वाला एलिवेटेड कोना एक्सप्रेसवे कनेक्टिविटी को काफी बढ़ाएगा और ‘बंगाल की प्रगति में एक बड़ा बदलाव’ लाने वाला साबित होगा।

हरित ऊर्जा पर सरकार के जोर देने का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘आज का भारत हरित गतिशीलता की दिशा में काम कर रहा है।’’ उन्होंने कहा कि ‘अधिक इलेक्ट्रिक वाहन’ और अधिक इलेक्ट्रिक चार्जिंग पॉइंट’ हरित प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में से हैं।

‘ग्रीन’, ‘येलो’ और ‘ऑरेंज’ लाइन के रूप में विस्तृत 13.61 किलोमीटर लंबे नवनिर्मित जिस मार्ग का उद्घाटन किया गया है वह वर्ष 1984 में शुरू हुई शहर की मेट्रो यात्रा में एक निर्णायक मोड़ का प्रतीक है।

अधिकारियों ने कहा कि इन नए खंडों से कोलकाता की जाम सड़कों पर भीड़भाड़ कम होने और लाखों लोगों के दैनिक आवागमन में बदलाव आने की उम्मीद है।

सियालदह और एस्प्लेनेड (2.45 किमी) के बीच ग्रीन लाइन का विस्तार महानगर के दो सबसे व्यस्त रेलवे टर्मिनल (हावड़ा और सियालदह) के बीच पहला निर्बाध मेट्रो संपर्क प्रदान करेगा।

सड़क मार्ग से जाम से जूझते हुए जो दूरी लगभग 50 मिनट में तय होती है, वह अब भूमिगत मार्ग से लगभग 11 मिनट में पूरी हो जाएगी।

हवाई यात्रियों के लिए, नोआपाड़ा से जय हिंद विमानबंदर (6.77 किमी) तक की येलो लाइन (41 वर्षों में पहली बार) हवाई अड्डे को शहर के मेट्रो ग्रिड से सीधे जोड़ेगी।

हवाई अड्डे तक की यात्रा का समय, जो आमतौर पर सड़क मार्ग से एक घंटे से अधिक का है, अब आधा होकर केवल 30 मिनट रह जाने की उम्मीद है।

तीसरा कॉरिडोर (ऑरेंज लाइन) शहर के पूर्व-पश्चिम संपर्क को और बढ़ाएगा, जिससे हाल के वर्षों में लगातार बढ़ रहे नेटवर्क की क्षमता में वृद्धि होगी।

मोदी ने ‘ऑरेंज लाइन’ के हेमंत मुखोपाध्याय-बेलेघाटा खंड के बीच 4.4 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन किया।

ग्रीन लाइन को सबसे अधिक फायदा होगा क्योंकि इस पर मेट्रो ट्रेन की संख्या बढ़कर 186 हो जाएगी। ऑरेंज लाइन पर अब 60 ट्रेन चलेंगी जबकि येलो लाइन पर 120 ट्रेन चलेंगी।

मेट्रो रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि नए मार्गों के उद्घाटन से अब लगभग 9.15 लाख यात्री प्रतिदिन कोलकाता मेट्रो से यात्रा कर सकेंगे।

तीन खंडों पर 366 नयी मेट्रो ट्रेन सेवाएं शुरू की गई हैं, जिन्हें तेज और अधिक नियमित यात्रा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।

इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हुईं और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा शासित क्षेत्रों में बंगाल से पहुंचे प्रवासियों के कथित उत्पीड़न को इसका कारण बताया।

भाषा संतोष नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments