बेथुआडहरी, 12 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल के नदिया जिले से एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर ‘‘राष्ट्र-विरोधी’’ सामग्री साझा करने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान बेथुआडहरी के खिदिरपुर उत्तरपाड़ा निवासी मीर कासिम शेख के रूप में की गई है। उसने बताया कि शेख के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘शेख को अदालत में पेश किया गया जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।’’
पुलिस ने शिकायत के हवाले से बताया कि शेख ने अन्य भड़काऊ टिप्पणियों के साथ एक विवादास्पद पोस्ट साझा की, जिसे भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सैन्य संघर्ष के संदर्भ में अपमानजनक और उत्तेजक माना गया।
पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है और निष्कर्षों के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
भाषा धीरज अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.