scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया, उसमें योगदान के लिए बंगाल सरकार को श्रेय नहीं दिया गया: ममता

प्रधानमंत्री ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया, उसमें योगदान के लिए बंगाल सरकार को श्रेय नहीं दिया गया: ममता

Text Size:

इलमबाजार (पश्चिम बंगाल), 29 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश में हाल ही में जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया, उनमें योगदान के लिए राज्य सरकार को उचित श्रेय नहीं दिया।

प्रधानमंत्री का नाम लिये बिना बनर्जी ने कहा कि सिटी गैस परियोजना को राज्य सरकार से सहायता मिलेगी, जिसकी आधारशिला 18 जुलाई को दुर्गापुर में रखी गई थी।

बनर्जी ने कहा, ‘‘हमने सड़क ओवर ब्रिज के लिए 54 करोड़ रुपये दिए, जिनका उद्घाटन किया गया, लेकिन इसका कभी उल्लेख नहीं किया गया।’’

गैस परियोजना की आधारशिला रखने के अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बर्धमान जिले के तोपसी और पांडाबेश्वर में सेतु भारतम कार्यक्रम के तहत निर्मित 380 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले दो सड़क पुलों का भी उद्घाटन किया।

बनर्जी ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में डिजिटल माध्यम से कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें 10 मेगावाट की सौर ऊर्जा इकाई और बीरभूम जिले के सूरी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में 24 बिस्तरों वाली हाइब्रिड सीसीयू इकाई शामिल है।

बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में पश्चिम बंगाल में लगभग दो करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एशिया की सबसे बड़ी मानी जा रही देवचा पचामी कोयला खदान परियोजना में लगभग 35,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बीरभूम जिले में इस परियोजना स्थल पर बेसाल्ट खनन का काम पहले ही शुरू हो चुका है।

मुख्यमंत्री ने मालदा में तंगोन नदी पर पांच पुलों का भी उद्घाटन किया, जो जिले को दक्षिण दिनाजपुर से जोड़ेंगे। ये पांच पुराने पुलों की जगह लेंगे।

भाषा

अमित प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments