scorecardresearch
Friday, 14 March, 2025
होमदेशबंगाल: छात्रा की मौत पर विरोध-प्रदर्शन के कारण एमएकेएयूटी में कक्षाएं और आंतरिक परीक्षाएं स्थगित

बंगाल: छात्रा की मौत पर विरोध-प्रदर्शन के कारण एमएकेएयूटी में कक्षाएं और आंतरिक परीक्षाएं स्थगित

Text Size:

कोलकाता, 11 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के हरिणघाटा में मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएकेएयूटी) के मुख्य परिसर में एक छात्रा की मौत के विरोध में मंगलवार को कक्षाएं और आंतरिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं।

छात्रा ने कथित तौर पर पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी थी।

अधिकारियों ने बताया कि एमटेक की छात्रा ने सोमवार को परीक्षा के दौरान ‘नकल करते हुए पकड़े’ जाने के कुछ ही देर बाद पांच मंजिला शैक्षणिक भवन से छलांग लगा दी थी।

उसे हरिणघाटा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रदर्शनकारी छात्रों ने दावा किया कि जब वह जमीन पर पड़ी थी, तब कोई एम्बुलेंस चालक वहां मौजूद नहीं था। उन्होंने कहा कि उन्हें 15-20 मिनट बाद ई-रिक्शा की व्यवस्था करनी पड़ी और अस्पताल ले जाते समय छात्रा की मौत हो गई।

विश्वविद्यालय के एक छात्र ने कहा, “हम घटना की जांच और उसे अस्पताल ले जाने में हुई देरी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं। एम्बुलेंस चालक को दंडित किया जाना चाहिए।’

कार्यवाहक कुलपति तापस चक्रवर्ती ने कहा, ‘छात्रा को परीक्षा के दौरान अनुचित तरीके अपनाते हुए देखा गया था… जाहिर है, उसने पूरे प्रकरण को अपमानजनक पाया और यह कदम उठाया।”

हरिणघाटा परिसर में आंतरिक परीक्षाएं पांच फरवरी को शुरू हुई थीं।

भाषा

नोमान पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments