scorecardresearch
Monday, 29 September, 2025
होमदेशबंगाल: इच्छुक उम्मीदवारों ने विरोध प्रदर्शन कर नयी भर्ती प्रक्रिया में निष्पक्षता की मांग की

बंगाल: इच्छुक उम्मीदवारों ने विरोध प्रदर्शन कर नयी भर्ती प्रक्रिया में निष्पक्षता की मांग की

Text Size:

कोलकाता, 25 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) द्वारा हाल ही में आयोजित परीक्षा में शामिल हुए स्कूल नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के एक वर्ग ने बृहस्पतिवार को कोलकाता के पूर्वी छोर पर साल्ट लेक में प्रदर्शन किया और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित किए जाने की मांग की।

प्रदर्शनकारी ये लोग करुणामयी मेट्रो स्टेशन पर एकत्र हुए और एक किलोमीटर दूर स्थित राज्य शिक्षा विभाग मुख्यालय विकास भवन तक मार्च निकाला।

डब्ल्यूबीएसएससी द्वारा सात और 14 सितंबर को हुई राज्य स्तरीय चयन परीक्षा (एसएलएसटी) में शामिल हुए इन आंदोलनकारियों ने नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों को फिर से परीक्षा में शामिल होने पर अतिरिक्त 10 अंक देने के प्रावधानों को समाप्त करने की मांग की।

इन शिक्षकों की नौकरी उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद समाप्त हो गई थी और इसमें से बेदाग शिक्षकों को फिर से परीक्षा दिए जाने पर अतिरिक्त 10 अंक दिए जा रहे थे।

उच्चतम न्यायालय ने राज्य-सहायता प्राप्त स्कूलों के 25,753 शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को बर्खास्त करने का आदेश देते हुए 2016 की भर्ती प्रक्रिया को दोषपूर्ण बताया था।

प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि 10 कृपांक प्रावधान से नए उम्मीदवार वंचित रहेंगे और सभी उम्मीदवारों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने वाले मानदंडों का उल्लंघन होगा।

उन्होंने स्कूलों में रिक्त पदों को तत्काल भरने की भी मांग की।

इस बीच भर्ती विवाद में अपनी नौकरी गंवाने वाले गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने कहा कि पिछले छह महीने से वेतन के बिना उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों ने कहा कि वे भर्ती अधिसूचना पर अपनी आपत्तियों को उजागर करने के लिए राज्य के शिक्षा मंत्री से मिलना चाहते हैं।

भाषा यासिर नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments