scorecardresearch
Tuesday, 29 July, 2025
होमदेशएमएसीटी के पुराने मामलों, आपराधिक अपील पर हफ्ते में दो बार सुनवाई के लिए पीठ गठित

एमएसीटी के पुराने मामलों, आपराधिक अपील पर हफ्ते में दो बार सुनवाई के लिए पीठ गठित

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण (एमएसीटी) के पुराने मामलों और आपराधिक अपील पर हफ्ते में दो बार सुनवाई करने के लिए दो न्यायाधीशों वाली एक विशेष पीठ गठित करने का मंगलवार को फैसला किया।

शीर्ष अदालत ने एक परिपत्र में कहा कि विशेष पीठ एक अगस्त से सोमवार और शुक्रवार को बैठेगी।

परिपत्र में कहा गया है, ‘‘सक्षम प्राधिकारी ने मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के पुराने मामलों और आपराधिक अपीलों पर प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को अपराह्न दो बजे सुनवाई करने के लिए न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति एनवी अंजारिया की सदस्यता वाली पीठ का गठन किया है।’’

इसमें कहा गया कि एमएसीटी के पुराने मामले और आपराधिक अपील शुक्रवार से उक्त पीठ के समक्ष सूचीबद्ध की जाएंगी।

परिपत्र में कहा गया कि मामलों में व्यक्तिगत रूप से पेश होने वाले वकीलों और पक्षकारों को स्थगन की मांग न करके सुनवाई में सहयोग करना चाहिए।

भाषा पारुल नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments