scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशबेकल ‘बीच उत्सव’ ने पर्यटन क्षेत्र के लिए कायम की मिसाल: विजयन

बेकल ‘बीच उत्सव’ ने पर्यटन क्षेत्र के लिए कायम की मिसाल: विजयन

Text Size:

कासरगोड, 24 दिसंबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को बहुप्रतीक्षित बेकल अंतरराष्ट्रीय ‘समुद्र तटीय पर्यटन उत्सव’ (बीच उत्सव) की यहां शुरुआत की, जो राज्य में अपनी तरह का पहला वैश्विक कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि यह उत्सव राज्य के पर्यटन क्षेत्र में योगदान कर सकता है।

बेकल बीच पार्क में 10 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव की शुरुआत की गई। उत्सव के दौरान सर्वाधिक उत्तरी जिले के सांस्कृतिक और कलात्मक अनोखेपन को समग्रता के साथ प्रदर्शित किया जाएगा। इस दौरान देश की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और भव्यता को भी दर्शाया जाएगा।

उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने इस तरह के अन्य उत्सवों को मनाने पर जोर दिया, ताकि पिछले दो वर्षों के दौरान कोविड-19 के कारण खड़ी हुई चुनौतियों से पार पाया जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अपनी ऐतिहासिक प्रासंगिकता और सौंदर्य के कारण बेकल समुद्र तट (बीच) हमेशा से पर्यटकों और छात्रों के लिए पसंदीदा गंतव्य स्थल रहा है।

मुख्यमंत्री ने केरल जैसे राज्यों में जहां पर्यटन आय का एक बड़ा स्रोत है, वहां इस तरह के उत्सवों की पब्लिक-प्राइवेट-पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत व्यापक जरूरत है।

विजयन ने कहा, ‘‘ केरल वैश्विक स्तर पर चहेता पर्यटन क्षेत्र बन गया है। टाइम जैसी मशहूर पत्रिका ने राज्य को दुनिया के 50 सबसे बेहतरीन गंतव्य स्थलों में स्थान दिया है। यह केरल के पर्यटन को बड़ी पहचान देना है।’’

इस उत्सव के तहत मंत्री अहमद देवरकोविल ने रोबोटिक्स प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सरकार को ‘सात भाषाओं की संगम भूमि’ कासरगोड में इस तरह का आयोजन करने पर गर्व है।

इस दौरान जनता के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। चंद्रगिरि, तेजस्विनी और पायस्विनी, तीन बड़े स्थल होंगे, जहां विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments