scorecardresearch
Tuesday, 30 April, 2024
होमदेशचुनाव से पहले एसडीएफ ने सिक्किम में राष्ट्रपति शासन लगाने का अनुरोध किया

चुनाव से पहले एसडीएफ ने सिक्किम में राष्ट्रपति शासन लगाने का अनुरोध किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) सिक्किम लोकतांत्रिक मंच (एसडीएफ) ने सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) पर अपने कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का आग्रह किया है।

सिक्किम में विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव के साथ होने की संभावना है।

सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को संबोधित एक ज्ञापन में, एसडीएफ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार द्वारा समर्थित एसकेएम सदस्य एसडीएफ कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं।

यह दावा करते हुए कि सत्तारूढ़ दल द्वारा एसडीएफ कार्यकर्ताओं को चुनाव से पहले मतदाताओं तक पहुंचने नहीं दिया जा रहा है। चामलिंग ने सभी के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने के वास्ते चुनाव से पहले सीमावर्ती राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।

पार्टी ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की भी मांग की।

भाषा शफीक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments