scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशकानून व्यवस्था को लेकर बीड के एसपी को छुट्टी पर भेजा जाएगा: मंत्री ने विधानसभा को बताया

कानून व्यवस्था को लेकर बीड के एसपी को छुट्टी पर भेजा जाएगा: मंत्री ने विधानसभा को बताया

Text Size:

मुंबई, सात मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने सोमवार को राज्य विधानसभा को बताया कि बिगड़ती कानून व्यवस्था की शिकायतों पर बीड जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को छुट्टी पर भेजा जाएगा और 15 दिन में मामले की जांच की जाएगी।

वह राज्य की राजधानी मुंबई से करीब 390 किलोमीटर दूर बीड में कानून-व्यवस्था की स्थिति से संबंधित ध्यानाकर्षण नोटिस पर विधानसभा में चर्चा के दौरान बोल रहे थे।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायकों- प्रकाश सोलंकी और संदीप क्षीरसागर ने कहा कि स्थानीय पुलिस जिले में कानून-व्यवस्था को बिगड़ने से रोकने में विफल रही है।

क्षीरसागर ने आरोप लगाया कि बीड में सट्टेबाजी और वेश्यावृत्ति की घटनाएं बढ़ रही हैं तथा बालू माफिया अनियंत्रित है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नमिता मूंदडा ने कहा कि वह हाल ही में अपने बच्चे और पति के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र बीड में गन्ने का रस पीने के लिए निकली थीं और पास में स्थित अवैध शराब की एक दुकान से बाहर आ रहे लोगों ने उनके साथ जबरन तस्वीरें लेने की कोशिश की।

नमिता ने सदन में कहा, ‘जब मैंने यह कहकर मना किया कि मैं अपने परिवार के साथ हूं, तो उन लोगों ने हंगामा किया। मैंने पुलिस से संपर्क किया लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया।’

वलसे पाटिल ने कहा कि वह बीड जिले के विधायकों की बैठक बुलाएंगे और 15 दिन में सभी आरोपों तथा घटनाओं की जांच कराएंगे।

भाषा

नेत्रपाल मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments