हिसार: कृषि कानून निरस्त नहीं होने तक वापस घर नहीं जाने की बात दोहराते हुए भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बृहस्पतिवार को कहा कि किसानों को इसके लिये अपनी खड़ी फसल के बलिदान के लिये तैयार रहना चाहिए.
टिकैत ने कहा कि सरकार को इस मुगालते में नहीं रहना चाहिए कि कानूनों के खिलाफ आंदोलन खत्म हो जाएगा क्योंकि किसान अपनी फसल की कटाई के लिये घर चले जाएंगे.
हिसार के खड़क पूनिया गांव में एक महापंचायत को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘आपको अपनी खड़ी फसल को आग ही क्यों न लगानी पड़े, आपको इसके लिये तैयार रहना चाहिए. सरकार को यह गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि किसान घर लौट जाएंगे. हम अपनी फसल की कटाई भी करेंगे और उसके साथ ही अपना प्रदर्शन भी जारी रखेंगे.’
उन्होंने कहा, ‘तब तक कोई ‘घर वापसी’ नहीं होगी.’
हिसार में किसानों की बैठक में बीकेयू के राकेश टिकैत ने आगे कहा, ‘दिल्ली में आंदोलन करते किसानों को तीन महीने हो चुके हैं. सरकार ने सोचा था कि किसान 2 महीने में वापस चले जाएंगे लेकिन मैं कह देना चाहता हूं कि हम नहीं लौटेंगे. हम अपनी फसलें काटेंगे और कोलकाता की ओर मार्च करेंगे. कोलकाता जाने के लिए एक महीने के लिए अपने घर से दूर रहने के लिए तैयार रहें.’
Farmers are camping in Delhi for past 3 months. Govt thought farmers would return within 2 months. We'll not return. We'll reap our crops & march towards Kolkata. Be ready to stay away from your home for a month to go to Kolkata: BKU's Rakesh Tikait at a farmers' meeting in Hisar pic.twitter.com/vZSzbKUgBn
— ANI (@ANI) February 18, 2021
टिकैत ने किसानों से आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संघों के अगले आह्वान के लिये तैयार रहने को कहा.
उन्होंने कहा, ‘अपने ट्रैक्टरों में ईंधन भरवाकर उनका मुंह दिल्ली की ओर करके रखो. आपके लिये किसी भी वक्त चलने का आह्वान किया जा सकता है, जिसका निर्धारण समिति (किसान संघों) द्वारा किया जाएगा.’
टिकैत ने कहा कि हरियाणा के बाद वे पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात समेत देश के अन्य हिस्सों में भी पंचायत करेंगे.
टिकैत ने कहा कि पहले जहां दिल्ली में ‘ट्रैक्टर रैली’ के लिये आह्वान किया गया था वहीं अगली बार वे अपने कृषि उपकरणों के साथ राष्ट्रीय राजधानी जाएंगे.
य़ह भी पढ़ें: ग्रामीण भारत कोई इतिहास का कूड़ेदान नहीं. तीन कृषि कानूनों ने दिखाया है कि किसानों को नई डील की जरूरत है