scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशमंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों की सूची की जांच करें बीडीओ, सीआई: पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त

मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों की सूची की जांच करें बीडीओ, सीआई: पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त

Text Size:

जमशेदपुर, 12 मई (भाषा) झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने सोमवार को महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना में संभावित अनियमितताओं पर चिंता जताई और सभी खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) तथा क्षेत्र निरीक्षकों (सीआई) को जांच कर तीन कार्य दिवसों के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया।

मित्तल ने कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद यह बात संज्ञान में आई है कि योजना के कई लाभार्थियों ने एक ही बैंक खाते के माध्यम से धनराशि प्राप्त की, जो योजना के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है।

आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘सभी बीडीओ और सीआई को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में वास्तविक लाभार्थियों की सूची सत्यापित करने और तीन कार्य दिवसों के भीतर जिला मुख्यालय को रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।’’

बयान के अनुसार, जिले भर में 2,912 बैंक खातों से दो या दो से अधिक लाभार्थियों ने लाभ उठाया।

मित्तल ने कहा, ‘‘इस तरह की अनियमितताएं किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। अपात्र लाभार्थियों के नाम सूची से हटा दिए जाएंगे और वितरित की गई राशि उनसे वसूल की जाएगी।’’

भाषा नेत्रपाल अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments