scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशविश्वभारती में लगातार तीसरे साल नहीं मनेगा ‘बसंत उत्सव’

विश्वभारती में लगातार तीसरे साल नहीं मनेगा ‘बसंत उत्सव’

Text Size:

कोलकाता, 17 मार्च (भाषा) विश्व भारती विश्वविद्यालय में डोलजात्रा के दिन मनाए जाने वाला ‘बसंत उत्सव’ लगातार तीसरे साल कोविड-19 महामारी के चलते नहीं मनाया जाएगा। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

हालांकि, छात्रावासों को दोबारा खोलने सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रशासन के फैसले को खारिज करते हुए कहा कि वे शुक्रवार को डोलजात्रा के दौरान परंपरा का अनुपालन करेंगे।

बीरभूम जिले स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय के परिसर में लंबे समय से ‘बंसत उत्सव’ मनाया जाता रहा है। इस उत्सव की शुरुआत गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने की थी जो इस संस्थान के संस्थापक हैं और हजारों की संख्या में लोग बाहर से भी इसमें शामिल होने आते हैं।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments