scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशठाणे में प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त, दो लोग गिरफ्तार

ठाणे में प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त, दो लोग गिरफ्तार

Text Size:

ठाणे, 15 मई (भाषा) ठाणे में वागले एस्टेट पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 40 हजार रुपये मूल्य का गुटखा या सुगंधित तंबाकू मिश्रण और अन्य प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त किए हैं। बृहस्पतिवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने बुधवार रात एक टेंपो को रोका और पाया कि उसमें विभिन्न ब्रांड के प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद ले जाए जा रहे थे।

टेंपो चालक आयुष छोटेलाल निगम (22) और शिवम सीताराम निगम (22) को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 123 (अपराध करने के इरादे से जहर आदि के माध्यम से नुकसान पहुंचाना), 223 (लोक सेवक द्वारा विधिवत दिए गए आदेश की अवज्ञा) और 275 (हानिकारक भोजन या पेय की बिक्री) के तहत गिरफ्तार किया गया।

पुलिस आनंद जायसवाल नामक व्यक्ति की तलाश कर रही है, जो इन प्रतिबंधित पदार्थों की कथित तौर पर अवैध आपूर्ति और बिक्री से जुड़ा हुआ है।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments