scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशऋण-जमा (सीडी) अनुपात बढ़ायें बैंक : मुख्यमंत्री

ऋण-जमा (सीडी) अनुपात बढ़ायें बैंक : मुख्यमंत्री

Text Size:

गोरखपुर (उप्र), 15 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बैंकों से उद्यमशीलता के प्रयासों और विकास कार्यों को गति देने के लिए ऋण-जमा (सीडी) अनुपात को बढ़ाने का आग्रह किया।

राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने उद्यमियों, व्यापारियों, युवाओं और किसानों को प्रशिक्षण और ऋण देने के साथ सरकारी योजनाओं के संयोजन के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इससे विकास प्रक्रिया में तेजी आएगी और बैंक की जमा पूंजी में निरंतर वृद्धि होगी।

उन्होंने बैंक रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की गोरखपुर शाखा के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर 1923 को जब इस शाखा की स्थापना हुई थी तब गोरखपुर शहर की आबादी 50 हजार से कम थी, लेकिन आज अकेले नगर निगम क्षेत्र में ही 15 से 20 लाख की आबादी रहती है जबकि पूरे जिले की आबादी करीब 70 लाख है।

आदित्यनाथ ने कहा, ‘जब बैंक सहायक भूमिका निभाते हैं, तो उद्यमशीलता प्रक्रिया अधिक तेजी से आगे बढ़ती है। इससे आर्थिक विकास और प्रगति में योगदान भी होता है।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में एसबीआई के पास गोरखपुर क्षेत्र में 11,500 करोड़ रुपये से अधिक की जमा पूंजी है और 4,500 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया है।

आदित्यनाथ ने कहा, ‘अगर क्रेडिट-डिपॉजिट (सीडी) अनुपात 60 प्रतिशत तक पहुंच जाता है, तो जमा पूंजी संभावित रूप से 25,000 करोड़ रुपये तक बढ़ सकती है। इस विस्तार से सामाजिक पहल और सामुदायिक विकास के लिए बैंक की क्षमता भी बढ़ेगी।’

उन्होंने मुद्रा योजना, ओडीओपी, स्टार्टअप, स्टैंडअप, विश्वकर्मा श्रम सम्मान और पीएम विश्वकर्मा योजना जैसी सरकारी योजनाओं के तहत प्रशिक्षण के साथ-साथ ऋण प्रदान करके रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने में बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।

आदित्यनाथ ने कहा कि बैंकों ने नागरिकों को लाभ देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसमें 2.62 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि भुगतान हस्तांतरित करना, 1000 रुपये की मासिक पेंशन देने के साथ-साथ पाठ्यपुस्तकों और वर्दी के लिए प्राथमिक विद्यालय के 1.91 करोड़ बच्चों के माता-पिता के खातों में 1100 रुपये प्रदान करना शामिल है।

उन्होंने कहा कि यहां तक ​​कि कोविड-19 महामारी के दौरान भी बैंकों ने छुट्टियों के दिनों में आवश्यक भत्तों के हस्तांतरण की सुविधा देकर राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले छह वर्षों में गोरखपुर में उद्योगों का तेजी से विकास हुआ है। यह शहर अब विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे से लैस है और नए उद्योग लगातार उभर रहे हैं।

उन्होंने दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को बैंक के सीएसआर फंड से आठ-आठ लाख रुपये और दो प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना के लिए पांच-पांच लाख रुपये की धनराशि भी प्रदान की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दो महिला बैंककर्मियों को भी सम्मानित किया।

भाषा सलीम संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments