scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशमोदी सरकार में 5.35 लाख करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी हुई: राहुल

मोदी सरकार में 5.35 लाख करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी हुई: राहुल

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में 5.35 लाख करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी हुई और ये केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मित्रों’ के लिए अच्छे दिन हैं।

गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘मोदी काल में अब तक ₹5,35,000 करोड़ के बैंक फ़्रॉड हो चुके हैं- 75 सालों में भारत की जनता के पैसे से ऐसी धांधली कभी नहीं हुई।’’

‘अच्छे दिन’ के नारे पर तंज करते हुए गांधी ने कहा,‘‘लूट और धोखे के ये दिन सिर्फ़ मोदी मित्रों के लिए अच्छे दिन हैं।’’

कांग्रेस ने गुजरात के एबीजी शिपयार्ड द्वारा 22,842 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी को ‘‘भारत की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी’’ बताते हुए आरोप लगाया है कि नरेंद्र मोदी नीत सरकार में शीर्ष पर बैठे लोगों की इसमें मिलीभगत है।

विपक्षी पार्टी मोदी नीत सरकार पर केवल कुछ खास बड़े कारोबारियों की मदद करने का आरोप लगाती रही है।

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments