scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशभारत के बिना बांग्लादेश की स्थिति नहीं सुधर सकती: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री साहा

भारत के बिना बांग्लादेश की स्थिति नहीं सुधर सकती: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री साहा

Text Size:

अगरतला, 28 सितंबर (भाषा) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा है कि भारत के बिना बांग्लादेश की स्थिति में सुधार नहीं हो सकता।

साहा ने शुक्रवार को विश्व पर्यटन दिवस पर एक सरकारी समारोह में कहा कि बांग्लादेश के लोगों को उनकी आजादी में भारत के योगदान को याद रखना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेश के बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है।… भारत के बिना बांग्लादेश की स्थिति में सुधार नहीं हो सकता। उन्हें समझना चाहिए कि हमारी सेना ने किस तरह के बलिदान दिए हैं और हमारे लोगों ने बांग्लादेश की आजादी के लिए कितनी मदद की है। इसे नहीं भूला जाना चाहिए।’’

साहा ने कहा, ‘‘मैं उनसे बार-बार कहूंगा कि याद रखिए, त्रिपुरा के लोगों ने आपकी आजादी में किस तरह मदद की थी। हमने हर संभव मदद की… बांग्लादेश में जिस तरह के हालात हैं, वैसी स्थिति ज्यादा समय तक चल नहीं सकती।’’

भाषा सिम्मी गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments