scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशबांग्लादेश टीम के कप्तान ने दी सफाई, कहा- विराट को शतक से रोकने के लिए जानबूझकर नहीं डाली गई वाइड गेंद

बांग्लादेश टीम के कप्तान ने दी सफाई, कहा- विराट को शतक से रोकने के लिए जानबूझकर नहीं डाली गई वाइड गेंद

कोहली जब 97 रन पर थे और 9 ओवर बाकी थे. भारत को जीत के लिए 2 रन की जरूरत थी. स्पिनर नासुम अहमद ने उस समय लेग साइड के बाहर गेंद डाली, जिसे अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने वाइड करार नहीं दी.

Text Size:

पुणे : बांग्लादेश के कार्यवाहक कप्तान नजमुल हुसैन शांटो ने इन अटकलों को खारिज किया कि स्पिनर नासुम अहमद ने जान बूझकर वाइड गेंद डाली ताकि विराट कोहली विश्व कप के मैच में शतक नहीं बना सकें .

कोहली उस समय 97 रन पर खेल रहे थे और नौ ओवर बाकी थे जब भारत को 257 रन का लक्ष्य हासिल करने के लिये दो रन की जरूरत थी. अहमद ने उस समय लेग साइड के बाहर गेंद डाली जिसे मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने वाइड करार नहीं दिया.

कोहली ने 42वें ओवर में डीप मिडविकेट पर छक्का लगाकर शतक पूरा किया और भारत को जीत दिलाई .

शांटो ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमारा ऐसा कोई इरादा नहीं था. कोई गेंदबाज जान बूझकर वाइड नहीं डालता.’’

अच्छी शुरूआत के बावजूद बांग्लादेश बड़ा स्कोर नहीं बना सका. शांटो ने कहा, ‘‘हमने पहले बड़े स्कोर बनाये हैं लेकिन मुझे लगता है कि हम जिम्मेदारी नहीं ले रहे . अगर लिटन या तांजिद बड़ी पारी खेल जाते तो बाकी बल्लेबाजों की राह आसान हो जाती.’’

शाकिब अल हसन की उपलब्धता को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘वह तेजी से ठीक हो रहा है. हम उसे लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते क्योंकि अभी काफी मैच खेलने हैं . उम्मीद है कि वह अगला मैच खेल सकेगा.’’


यह भी पढ़ें : US ने कहा- हमास को हराने के लिए इज़रायल की जरूर मदद करेंगे, लेकिन गाज़ा में मानवीय मदद भी देंगे


 

share & View comments