scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशबांद्रा पाली हिल पार्क का नामकरण संतूर वादक शिवकुमार शर्मा के नाम पर किया गया

बांद्रा पाली हिल पार्क का नामकरण संतूर वादक शिवकुमार शर्मा के नाम पर किया गया

Text Size:

मुंबई, 13 जनवरी (भाषा) मुंबई के बांद्रा उपनगर में प्रसिद्ध संतूर वादक शिवकुमार शर्मा के नाम पर एक सार्वजनिक उद्यान शनिवार को उनकी जयंती के अवसर पर लोगों को समर्पित किया गया।

दिवंगत शर्मा के बेटे राहुल शर्मा ने कहा कि बांद्रा पाली हिल पार्क का नाम ‘‘मेरे पिता के नाम पर रखा गया है और इसे उनकी जयंती के अवसर पर लोगों को समर्पित किया गया।’’

शहर की हरियाली को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से उद्यान को कई सुविधाओं और सुखदायक वातावरण के साथ दोबारा बनाया गया है। इस उद्यान को पद्म विभूषण पंडित शिवकुमार शर्मा उद्यान के नाम से जाना जाएगा।

एक विज्ञप्ति में कहा गया कि इस अवसर पर बांसुरीवादक हरिप्रसाद चौरसिया, गीतकार जावेद अख्तर, भारतीय जनता पार्टी की मुंबई इकाई प्रमुख आशीष शेलार, दिवंगत सितारवादक के परिवार के सदस्य और प्रशंसक सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।

भाषा अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments