हैदराबाद, एक मई (भाषा) साइबराबाद पुलिस आयुक्तालय ने हैदराबाद में होने जा रहे मिस वर्ल्ड कार्यक्रम से पहले सुरक्षा के मद्देनज़र दो मई से दो जून तक कई क्षेत्रों में ड्रोन, पैराग्लाइडर और माइक्रोलाइट विमान उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
आयोजकों के अनुसार, 72वें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन सात से 31 मई के बीच तेलंगाना में होगा और इसका उद्घाटन एवं समापन समारोह हैदराबाद में निर्धारित है।
बृहस्पतिवार को जारी अधिसूचना में पुलिस ने कहा कि राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, गाचीबौली इंडोर स्टेडियम, टी-हब, हाईटेक्स प्रदर्शनी केंद्र, शिल्पारमम और शिल्पकलावेदिका सहित चिह्नित स्थलों के 100 मीटर के दायरे में किसी भी उड़ान गतिविधि की अनुमति नहीं होगी।
पुलिस आयुक्त अविनाश मोहंती ने बताया कि यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत जारी किया गया है, ताकि किसी भी व्यक्ति को खतरे या चोट से बचाया जा सके और कार्यक्रम की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
अधिसूचना में चेतावनी दी गई है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ संबंधित कानूनी धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
भाषा राखी सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.