औरंगाबाद, सात जुलाई (भाषा) शिवसेना के बागी विधायक संजय शिरसाट ने बृहस्पतिवार को कहा कि यदि पार्टी के संस्थापक बाल ठाकरे जीवित होते तो पार्टी के असंतुष्ट विधायकों के खिलाफ कठोर भाषा का इस्तेमाल करने वाले राज्यसभा सदस्य संजय राउत को एक मिनट में पार्टी से निकाल बाहर करते।
संजय शिरसाट ने राउत पर हमला बोलते हुए संवाददाताओं से यह बात कही। उन्होंने इस पूरे प्रकरण को लेकर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के रवैये पर भी सवाल खड़े किए।
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के साथ राज्य सरकार के खिलाफ विद्रोह करने वाले करीब 40 विधायकों में संजय शिरसाट भी शामिल थे। इसके परिणामस्वरूप महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन सरकार गिर गयी थी।
संजय शिरसाट ने कहा, ‘‘गुवाहाटी में हम पार्टी के 39 विधायक और 11 निर्दलीय विधायक थे। संजय राउत हमें स्ट्रीट गर्ल कहते थे जब हम गुवाहाटी में थे। उस समय हमारे साथ महिला विधायक भी थीं। अगर बालासाहेब ठाकरे आज जीवित होते, तो वह संजय राउत को पार्टी से एक मिनट में बाहर कर देते।’’
भाषा रवि कांत वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.