scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमदेशरेसलर बजरंग पूनिया सेमीफाइनल में अजरबेजान के अलीव से हारे, ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद अब भी बाकी

रेसलर बजरंग पूनिया सेमीफाइनल में अजरबेजान के अलीव से हारे, ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद अब भी बाकी

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया (65 किग्रा) ओलंपिक सेमीफाइनल में अजरबेजान के हाजी अलीव से 5-12 से हारे. अलीव तीन बार के विश्व चैंपियन और रियो खेलों के कांस्य विजेता हैं.

Text Size:

टोक्यो: भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया (65 किग्रा) ओलंपिक सेमीफाइनल में अजरबेजान के हाजी अलीव से 5-12 से हारे. अलीव तीन बार के विश्व चैंपियन और रियो खेलों के कांस्य विजेता हैं. अब पूनिया कांस्य पदक के लिये खेलेंगे. सुबह से ये आज पहलवान बजरंग का तीसरा मैच था.

बता दें कि कुश्ती में भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में पदक की आखिरी उम्मीद बजरंग पूनिया ने ईरान के मुर्तजा चेका घियासी के खिलाफ शुक्रवार को 65 किग्रा भार वर्ग में अपने अनुभव और कौशल का शानदार इस्तेमाल करते हुए जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी.

ईरान के पहलवान ने पहले पीरियड में एक अंक जुटाकर बजरंग पर बढ़त बना ली. इस पीरियड में ज्यादातर समय बजरंग घियासी की रक्षात्मक खेल को मात नहीं दे सके. इस दौरान घियासी ने बजरंग के दायें पैर पर मजबूत पकड़ बना ली थी.

दूसरे पीरियड के आखिरी क्षणों में भी घियासी ने बजरंग के दायें पैर पर फिर से मजबूत पकड़ बनाने में सफल रहे लेकिन भारतीय पहलवान ने शानदार कौशल का परिचय दिया और वह इससे बाहर निकलने में सफल रहे. उन्होंने इसके बाद घियासी को चित कर जीत दर्ज की.

बजरंग ने इससे पहले किर्गीस्तान के अर्नाजार अकमातालिएव को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

ओलंपिक खेलों के अपने पहले मुकाबले के शुरुआती पीरियड के आखिरी क्षणों में बजरंग ने अकमालालिएव को मैट पर पटक कर 3-1 की बढ़त बना ली लेकिन किर्गीस्तान के पहलवान ने दूसरे पीरियड में पुशआउट के जरिये दो बार एक-एक अंक जुटाकर स्कोर बराबर कर दिया.

बजरंग ने दो अंक वाला एक स्कोर बनाया था इसलिए उन्हें विजेता घोषित किया गया.

बजरंग के लिए यह मुकाबला आसान नहीं था. वह रूस के एक स्थानीय टूर्नामेंट के दौरान घुटने की मामूली चोट से उबर कर इन खेलों में आए है.


यह भी पढ़ें: लोगों की मांग पर बदला खेल रत्न पुरस्कार का नाम, अब मेजर ध्यान चंद के नाम पर दिया जाएगा सम्मान


भारतीय पहलवान सीमा बिस्ला भी हुईं प्रतियोगिता से बाहर

अपना पहला ओलंपिक खेल रही भारतीय पहलवान सीमा बिस्ला 50 किग्रा के पहले दौर में ट्यूनीशिया की सारा हमदी से 1-3 से हारने के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो गई.

सीमा को हमदी ने खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया . मुकाबले में कोई दाव देखने को नहीं मिले . हमदी ने तीन में से दो अंक पुशआउट पर और एक सीमा के रक्षात्मक खेल पर बनाये .

सीमा ने अपने प्रतिद्वंद्वी को धक्का देकर अंक बनाया .

हमदी को हालांकि बाद में हार का सामना करना पड़ा जिससे सीमा का ओलंपिक अभियान एक मुकाबले के बाद ही खत्म हो गया.

सीमा ने 2017 के बाद से कोई राष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं जीता है लेकिन मई में सोफिया में विश्व ओलंपिक क्वालीफायर जीतकर ओलंपिक में जगह बनाई थी .


यह भी पढ़ें: ओलंपिक के कांस्य पदक के मुकाबले में ब्रिटेन ने भारतीय महिला हॉकी टीम को 4-3 से हराया


 

share & View comments