scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशकहीं पथराव-आगजनी तो कहीं राज्य बंद का एलान, रामनवमी के बाद से क्यों उबल रहे हैं कुछ राज्य

कहीं पथराव-आगजनी तो कहीं राज्य बंद का एलान, रामनवमी के बाद से क्यों उबल रहे हैं कुछ राज्य

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में दो समुदायों के बीच हुई झड़प को लेकर विश्व हिन्दू परिषद व अन्य संगठनों ने राज्य 'बंद' का आह्वान किया है. इस दौरान रायपुर में दुकानें बंद देखी गई.

Text Size:

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में हुई हिंसा को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और अन्य संगठनों ने मिलकर सोमवार को राज्य ‘बंद’ का एलान किया, साथ ही लोगों से अपने काम-काज को भी बंद रखने का आग्रह किया. इस दौरान रायपुर में दुकानें बंद देखी गईं.

बेमेतरा जिले के बीरनपुर गांव में शनिवार को दो गुटों के बीच हुई मारपीट में 22 वर्षीय भुनेश्वर साहू की मौत हुई थी, साथ ही घटना में तीन पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई थीं.

रायपुर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी ने कहा, “आज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा राज्य में ‘बंद’ का आह्वान किया गया है. जिसे देखते हुए सभी थानों में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किये गए है. सभी थानों में 400 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, साथ ही पेट्रोलिंग भी की जा रही है.”

बता दें कि बीते कुछ समय से देश के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न गुटों में धार्मिक मुद्दों को लेकर लगातार झड़प एवं दंगे हो रहे हैं.

झारखंड में जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में एक धार्मिक झंडे के कथित अपमान को लेकर दो समूहों के बीच पथराव और आगजनी की घटना के बाद दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गयी है.

अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम को हिंसक भीड़ ने दो दुकानों और एक ऑटो-रिक्शा को आग लगा दी थी, जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे.


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज करेंगे अयोध्या का दौरा, सीएम योगी ने किया स्वागत


झंडे पर मांस का टुकड़ा

अनुमंडल अधिकारी पीयूष सिन्हा ने बताया, “क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गई है.”

पुलिस ने बताया कि इलाके में शनिवार रात से ही तनाव व्याप्त था जब एक स्थानीय संगठन के सदस्यों ने रामनवमी के झंडे पर मांस का एक टुकड़ा लगा हुआ देखा था.

रविवार शाम को स्थिति तब हिंसक हो गई जब एक दुकान में आग लगा दी गई. उसके बाद दोनों पक्षों ने एक -दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभात कुमार ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शास्त्रीनगर में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

‘चक्का जाम’

छत्तीसगढ़ में विश्व हिन्दू परिषद् के ‘बंद’ के एलान के बाद पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमें जानकारी मिली है कि वे तीन से चार स्थानों पर ‘चक्का जाम’ करने की योजना बना रहे हैं. हम उन्हें जल्द से जल्द भगाने की कोशिश करेंगे.”

भाजपा जिलाध्यक्ष जयंती पटेल ने कहा कि राज्य में हिंसा के कारण ‘बंद’ का फैसला जरूरी था. उन्होंने कहा कि भाजपा बंद के आह्वान का समर्थन कर रही है.

इससे पहले रविवार को, राज्य भाजपा के प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी बेमेतरा में हुई घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद द्वारा बुलाए गए छत्तीसगढ़ बंद में शामिल होगी.

जमशेदपुर में पथराव और आगजनी पर एसएसपी प्रभात कुमार ने सोमवार को कहा, “हमने 50 से ज़्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. सीसीटीवी से निगरानी की जा रही, सभी ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं. स्थिति को देखते हुए आगे का निर्णय लिया जाएगा.”


यह भी पढ़ें: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 5 हजार से ज्यादा केस आए सामने


share & View comments