scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशबाबिल के वीडियो को व्यापक रूप से गलत तरीके से और संदर्भ से बाहर पेश किया गया: अभिनेता की टीम

बाबिल के वीडियो को व्यापक रूप से गलत तरीके से और संदर्भ से बाहर पेश किया गया: अभिनेता की टीम

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान का सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो को ‘‘व्यापक रूप से गलत तरीके से समझा गया और इसे संदर्भ से बाहर ले जाया गया है।’’ अभिनेता की टीम ने रविवार को यह जानकारी दी।

सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही वीडियो में खान रोते हुए नजर आ रहे हैं।

आधिकारिक बयान के अनुसार, उनकी टीम ने कहा कि वह (अभिनेता) अभी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। वह अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में खुलकर बात करते हैं।

बाबिल की मां और फिल्म निर्माता सुतापा सिकदर ने भी सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर उक्त पोस्ट साझा की।

बाबिल की टीम ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले कुछ सालों में बाबिल खान को उनके काम के लिए बहुत प्यार और प्रशंसा मिली है। साथ ही अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में खुलकर बात करने के लिए भी उनकी सराहना की गई है। किसी भी अन्य व्यक्ति की तरह ही बाबिल को भी मुश्किल दिनों से गुज़रना पड़ता है और यह उनमें से ही दिन हैं। हम उनके सभी शुभचिंतकों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि वह सुरक्षित हैं और जल्द ही बेहतर महसूस करेंगे।’’

इसमें कहा गया, ‘‘बाबिल के एक वीडियो को व्यापक रूप से गलत तरीके से समझा गया है और संदर्भ से अलग करके पेश किया गया है। वीडियो में बाबिल अपने कुछ साथियों का ईमानदारी से धन्यवाद कर रहे थे क्योंकि वह इनके बारे में मानते हैं कि वे (साथी) हिंदी सिनेमा के उभरते परिदृश्य में सार्थक योगदान दे रहे हैं।’’

सोशल मीडिया मंच पर सामने आई कईं वीडियो में वह बेसुध होकर रोते हुए नजर आ रहे हैं और वह ‘‘बॉलीवुड को सब से फर्जी जगह कह रहे हैं।’’

अभिनेता के इंस्टाग्राम पर यह वीडियो पोस्ट किए गए थे, हालांकि अब यह उनका अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया गया है। हालांकि अभी भी ये वीडियो ‘रेडिट ऐेप’ पर उपलब्ध है।

बयान में, बाबिल की टीम ने मीडिया प्रकाशनों और जनता से आग्रह किया कि वे ‘‘तोड़-मरोड़ कर पेश की गई वीडियो से निष्कर्ष निकालने के बजाय उनके शब्दों के पूर्ण संदर्भ के बारे में सोचें।’’

बाबिल ने इस सप्ताह की शुरुआत मे सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट में अपने पिता एवं अभिनेता इरफान खान को याद किया था। तब उनकी पांचवीं पुण्यतिथि थी।

भाषा प्रीति रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments