scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशबाबिल ने पुन: शुरू किया अपना इंस्टाग्राम अकाउंट, कहा- वीडियो की व्यापक रूप से गलत व्याख्या की गई

बाबिल ने पुन: शुरू किया अपना इंस्टाग्राम अकाउंट, कहा- वीडियो की व्यापक रूप से गलत व्याख्या की गई

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान के सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो के बारे में सफाई देते हुए कहा कि वीडियो की ‘‘व्यापक रूप से गलत व्याख्या की गई और वह केवल अपने साथियों के प्रति समर्थन जताने की कोशिश कर रहे थे।’’

सोशल मीडिया मंच पर सामने आई कईं वीडियो में बाबिल बेसुध होकर रोते हुए नजर आ रहे हैं और वह ‘‘बॉलीवुड को सबसे फर्जी जगह कह रहे हैं।’’

खबरों के अनुसार, फिल्म ‘कला’ के अभिनेता के इंस्टाग्राम पर यह वीडियो पोस्ट किए गए थे, हालांकि सोशल मीडिया मंचों पर यह वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने अपना अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया था।

हिंदी सिनेमा के सभी कलाकारों राघव जुयाल, सिद्धांत चतुर्वेदी और कुब्रा सैत से समर्थन भरे संदेश मिलने के बाद अभिनेता ने रविवार शाम को अपना इंस्टाग्राम अकाउंट फिर से ‘एक्टिव’ कर लिया।

बाबिल ने इंस्टाग्राम स्टोरी में कुब्रा की पोस्ट को साझा किया। पोस्ट में वह बाबिल का समर्थन करते हुए नजर आ रही हैं।

उन्होंने स्टोरी में लिखा, ‘‘’बहुत-बहुत धन्यवाद। वीडियो को बहुत गलत तरीके से समझा गया। मैं अनन्या पांडे, शनाया कपूर, आदर्श गौरव, अर्जुन कपूर, राघव जुयाल और अरिजीत सिंह का समर्थन करने की कोशिश कर रहा था। मेरा पास वास्तव में और क्षमता नहीं है कि मैं इन सब में उलझूं। लेकिन मैं अपने साथियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए यह कह रहा हूं क्योंकि मैं सच में उनकी तारीफ करता हूं।’’

अभिनेता के पोस्ट को अनन्या पांडे और आदर्श गौरव ने भी साझा किया। अनन्या ने कहा, ‘‘आपके लिए प्यार…बाबिल, मैं हमेशा आपके साथ हूं।’’

आदर्श ने कहा, ‘‘आपके लिए प्यार और समर्थन भाई।’’

बाबिल ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पुन: शुरू करने के बाद स्टोरीज पर अपने दोस्तों के समर्थन वाले पोस्ट को साझा किए।

उन्होंने आदर्श की पोस्ट साझा करते हुए कहा, ‘‘धन्यवाद भाई। आधी जिंदगी गलतफहमी में ही गुज़र जाती है, लेकिन असली दोस्तों का साथ दिल को शुद्ध रखे, यही इच्छा है।’’

इससे पहले दिन में अभिनेता की टीम ने इस विवाद पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि वीडियो की ‘‘व्यापक रूप से गलत व्याख्या की गई और इसे संदर्भ से परे देखा जा रहा है।’’

आधिकारिक बयान के अनुसार, उनकी टीम ने कहा कि वह (अभिनेता) अभी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। वह अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में खुलकर बात करते हैं।

बाबिल की मां और फिल्म निर्माता सुतापा सिकदर ने भी सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर उक्त पोस्ट साझा की।

बाबिल की टीम ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले कुछ सालों में बाबिल खान को उनके काम के लिए बहुत प्यार और प्रशंसा मिली है। साथ ही अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में खुलकर बात करने के लिए भी उनकी सराहना की गई है। किसी भी अन्य व्यक्ति की तरह ही बाबिल को भी मुश्किल दिनों का सामना करना पड़ता है और यह उनमें से ही दिन हैं। हम उनके सभी शुभचिंतकों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि वह सुरक्षित हैं और जल्द ही बेहतर महसूस करेंगे।’’

इसमें कहा गया, ‘‘बाबिल के वीडियो की व्यापक रूप से गलत व्याख्या की गई और इसे संदर्भ से परे देखा जा रहा है। वीडियो में बाबिल अपने कुछ साथियों का ईमानदारी से आभार जता रहे थे क्योंकि उन्हें इनके बारे में लगता है कि वे (साथी) हिंदी सिनेमा के उभरते परिदृश्य में सार्थक योगदान दे रहे हैं।’’

बयान में, बाबिल की टीम ने मीडिया प्रकाशनों और जनता से आग्रह किया कि वे ‘‘तोड़-मरोड़ कर पेश की गई वीडियो से निष्कर्ष निकालने के बजाय उनके शब्दों के पूर्ण संदर्भ को समझें।’’

बाबिल ने इस सप्ताह की शुरुआत मे सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट में अपने पिता एवं अभिनेता इरफान खान को याद किया था। तब उनकी पांचवीं पुण्यतिथि थी।

उन्होंने 30 अप्रैल को साझा की गई पोस्ट कहा था, ‘‘आपके साथ, आपके बिना। जीवन चलता रहता है… मेरे साथ, मेरे बिना। जल्द ही मैं वहां आ जाउंगा। आपके साथ, आपके बिना नहीं। और हम साथ-साथ रहेंगे, उड़ेंगे, झरनों से पानी पियेंगे, नीला नहीं गुलाबी। मैं आपको बहुत कसकर गले लगाऊंगा, और रोऊंगा फिर हम हंसेंगे, जैसे हम पहले हंसा करते थे। मुझे आपकी याद आती है।’’

राघव और सिद्धांत सहित कई फिल्मी हस्तियों ने बाबिल का समर्थन किया और अभिनेता की टीम द्वारा साझा किए गए बयान को अपने-अपने इंस्टाग्राम पर फिर से साझा किया।

फिल्म ‘किल’ के अभिनेता राघव ने कहा, ‘‘बाबिल मेरा परिवार है और मैं हमेशा उसके साथ हूं, चाहे कुछ भी हो जाए।’’ बाबिल ने इसका जवाब देते हुए लिखा, ‘‘राघव भाई आप मेरे आदर्श हैं और मेरे बड़े भाई हैं, जो मेरे पास नहीं था।’’

सिद्धांत ने बाबिल की एक पुरानी तस्वीर साझा की जिसमें बाबिल यह कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘‘मुझे इतिहास लिखना है, किताब नहीं।’’ बाबिल ने इसे साझा करते हुए लिखा, ‘‘आई लव यू भाई।’’

भाषा प्रीति रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments