scorecardresearch
Thursday, 31 October, 2024
होमदेशबाबर आजम ने साथी खिलाड़ियों से कहा- भारत से मिली जीत के खुमार में ज्यादा डूबने की जरूरत नहीं

बाबर आजम ने साथी खिलाड़ियों से कहा- भारत से मिली जीत के खुमार में ज्यादा डूबने की जरूरत नहीं

टी20 विश्व कप से एक महीने पहले ही राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने को मजबूर हुए मिसबाह ने कहा कि खिलाड़ियों को विश्व कप जीतने पर फोकस करना चाहिये.

Text Size:

कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिसबाह उल हक और मौजूदा कप्तान बाबर आजम ने टी20 विश्व कप के पहले मैच में भारत पर मिली ऐतिहासिक जीत के बाद खिलाड़ियों को ताकीद की है कि वे जीत के खुमार में जरूरत से ज्यादा नहीं डूब जायें.

टी20 विश्व कप से एक महीने पहले ही राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने को मजबूर हुए मिसबाह ने कहा कि खिलाड़ियों को विश्व कप जीतने पर फोकस करना चाहिये.

टूर्नामेंट से पहले गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा देने वाले वकार युनूस के साथ एक चैनल पर मिसबाह ने कहा, ‘उम्मीद है कि हम जश्न के खुमार में डूब नहीं जायेंगे और यह नहीं भूलेंगे कि हमें और भी मैच खेलने हैं और विश्व कप जीतना है.’

मिसबाह ने कहा कि टीम ने बेहद अनुशासित प्रदर्शन करके भारत को दस विकेट से हराया.

उन्होंने कहा, ‘अब इसी अनुशासन को आगे भी बनाये रखना है. हर खिलाड़ी को अपनी भूमिका निभानी है.’

वकार ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में यह चलन रहा है कि जीत का खुमार हावी हो जाता है . उन्होंने कहा, ‘यह पहला ही मैच थ और हमें दूसरी मजबूत टीमों से भी खेलना है. हमने आज भारत को हरा दिया तो इसके यह मायने नहीं है कि हम यह मान लें कि हम न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को भी हरा सकते हैं. हमें मेहनत करनी होगी.’

भारत के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी वीडियो में बाबर आजम ने भी खिलाड़ियों से यही बात कही .

उन्होंने कहा, ‘जश्न मनाइये. होटल लौटकर अपने परिवार के साथ इस पल का मजा लीजिये लेकिन यह नहीं भूलना है कि यह मैच हो चुका है और हमें बाकी मैचों की तैयारी करनी है.’

उन्होंने कहा कि भारत को हराने के बाद टीम से अपेक्षायें बढ़ गई हैं और अब अधिक मेहनत करनी होगी.

उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि आज रात हर खिलाड़ी इस पल का आनंद लें लेकिन टीम में अपनी भूमिका और बाकी मैचों में अपेक्षाओं को भी याद रखे. हम यहां सिर्फ भारत को हराने नहीं आये हैं बल्कि विश्व कप जीतने आये हैं. यह भूलना नहीं है.’

पाकिस्तान के अंतरिम मुख्य कोच सकलेन मुश्ताक ने कहा, ‘हमें आत्ममंथन करना है कि आज इस अंदाज में मैच जीतने के लिये हमने क्या किया. अपनी कमजोरियों को दुरूस्त करना है. जीत के खुमार में जज्बात पर काबू रखना है.’

पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज अकीब जावेद ने कहा कि नयी गेंद से शाहीन शाह अफरीदी के दो विकेट और हसन अली का एक विकेट अहम रहा जिसने भारत को दबाव में ला दिया और भारतीय टीम उससे उबर नहीं सकी.

उन्होंने कहा, ‘भारत दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से है और उसे यूं हराना अद्भुत है. शायद फाइनल में फिर उनसे सामना हो.’


यह भी पढ़ें: ‘धर्मांध लोगों का दिमाग खराब’- पाकिस्तान से हार के बाद क्यों निशाने पर हैं मोहम्मद शमी


 

share & View comments