नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने बृहस्पतिवार को कहा कि देशभर में स्थापित 12,500 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों ने स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को काफी हद तक बढ़ाया है।
वर्ष 2021 में जहां लाभार्थियों की संख्या 1.5 करोड़ थी, वहीं 2025 तक यह बढ़कर 11.5 करोड़ से अधिक हो गई है।
उन्होंने महाराष्ट्र के लोनावला स्थित कैवल्यधाम में दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय आयुष मिशन (एनएएम) कॉन्क्लेव 2025’ का उद्घाटन करते हुए यह बात कही।
मंत्री ने कहा कि बेहतर बुनियादी ढांचे, दवाओं की उपलब्धता, प्रशिक्षित कर्मचारी और सुदृढ़ शैक्षणिक संस्थानों की वजह से आयुष स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय ने 2023 में भी एनएएम कॉन्क्लेव का आयोजन किया था, जिसमें राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने मिशन की प्रभावी क्रियान्वयन पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए थे। उसके आधार पर एक कार्य योजना बनाई गई।
उन्होंने कहा, ‘कुल 12,500 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थापना की पहल ने स्वास्थ्य सेवा की उपलब्धता में उल्लेखनीय वृद्धि की है, जिससे लाभार्थियों की संख्या 2021 में 1.5 करोड़ से बढ़कर 2025 में 11.5 करोड़ से अधिक हो गई है।’
जाधव ने आशा जताई कि यह दूसरा संस्करण मिशन की प्रगति की समीक्षा, नवाचार को बढ़ावा, वित्तीय प्रक्रियाओं का सरलीकरण और जमीनी स्तर पर योजनाओं के तीव्र क्रियान्वयन में मददगार साबित होगा।
भाषा राखी सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.