scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशरामजन्मभूमि की खुदाई में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष, सपा बोली- BJP सिर्फ सियासत कर रही है

रामजन्मभूमि की खुदाई में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष, सपा बोली- BJP सिर्फ सियासत कर रही है

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मंगलवार को एक्स पोस्ट पर जानकारी देते हुए कहा, "खुदाई के दौरान प्राचीन मंदिर के अवशेष जैसे कई मूर्तियां और स्तंभ शामिल हैं".

Text Size:

नई दिल्ली: रामजन्म भूमि अयोध्या में राम मंदिर का काम तेजी से चल रहा है. इस दौरान मंदिर को बनाए जाने के लिए की गई खुदाई में प्राचीन मंदिर के अवशेष और मूर्तियां मिली हैं.

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मंगलवार को एक्स पोस्ट पर जानकारी देते हुए कहा, “खुदाई के दौरान प्राचीन मंदिर के अवशेष जैसे कई मूर्तियां और स्तंभ शामिल हैं”.

चंपत राय के इस एक्स पोस्ट के बाद इस मुद्दे पर सियासत गरमा रही है. समाजवादी पार्टी ने केंद्र सरकार और चंपत राय पर निशाना साधते हुए कहा, न बीजेपी मंदिर बना रही है न चंपत राय, बीजेपी सिर्फ सियासत कर रही है.

इसी बीच चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उद्घाटन कर सकते हैं.

सपा सांसद एसटी हसन भड़क गए और उन्होंने कहा राम मंदिर का उद्घाटन किसी महंत के द्वारा होना चाहिए न कि किसी राजनीतिक पद पर बैठे व्यक्ति से.

चंपत राय ने 2024 में 21, 22 और 23 जनवरी को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले, रामजन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य प्रगतिरत. इस मंगल अवसर पर प्राप्त हुए प्राचीन मंदिर के अवशेष. उन्होंने आगे कहा, सत्य कहां छिपता है.

अयोध्या में तीन मंजिला राम मंदिर के भूतल का काम अपने अंतिम चरण में है और इस साल अक्टूबर तक इसे पूरा करने के लिए सहायक संरचनाओं का काम जोरों पर जारी है.

मंदिर के अधिकारियों के एक बयान के अनुसार, राम मंदिर के भूतल के निर्माण कार्य की प्रगति की हाल में निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र सहित ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा समीक्षा की गई थी.

बयान में कहा गया है, ‘‘श्री राम मंदिर, अयोध्या, के भूतल निर्माण का काम अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है. इस काम को अक्टूबर, 2023 तक पूरा करने के लिए बुनियादी ढांचे के निर्माण का काम जोरों पर है.”

गर्भगृह के अलावा, मंदिर में पांच मंडप – गुड मंडप, रंग मंडप, नृत्य मंडप, प्रार्थना मंडप और कीर्तन मंडप हैं.

बयान में कहा गया है, ‘‘पांच मंडपों के गुंबद का आकार 34 फुट चौड़ा और 32 फुट लंबा और आंगन से ऊंचाई 69 फुट से 111 फुट तक है.’’

वहीं मंदिर की लंबाई 380 फुट, चौड़ाई 250 फुट और और यह प्रांगण से 161 फुट ऊंचा है.

24 जनवरी से भक्तों के लिए खुल सकता है मंदिर

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण से संबंधित समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कहा है कि भगवान राम का भव्य मंदिर अगले साल 24 जनवरी से भक्तों के लिए खुल सकता है.

मिश्र ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राम मंदिर अगले साल 24 जनवरी से भक्तों के लिए खोला जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘अगले साल 14 जनवरी से 24 जनवरी के बीच रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का 10 दिवसीय अनुष्ठान होगा.


share & View comments