scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेश2+2 वार्ता से पहले WCC फाइनल में भाग लेंगे ऑस्ट्रेलियाई डिप्टी PM, भारत को बताया ‘टॉप टियर सिक्युरिटी पार्टनर’

2+2 वार्ता से पहले WCC फाइनल में भाग लेंगे ऑस्ट्रेलियाई डिप्टी PM, भारत को बताया ‘टॉप टियर सिक्युरिटी पार्टनर’

ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ रिचर्ड मार्लेस 2+2 वार्ता के लिए सोमवार को दिल्ली में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: इस महीने की 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए भारत की यात्रा से कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स ने कहा कि भारत ऑस्ट्रेलिया के लिए एक टॉप-टियर सिक्युरिटी पार्टनर है.

ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री की टिप्पणी उस दिन आई है जब ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्रालय ने अटकलों की पुष्टि की कि नेता रविवार शाम आईसीसी विश्व कप में भाग लेंगे, जहां विश्व कप फाइनल मैच में भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी.

20 नवंबर को विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ मार्लेस नई दिल्ली में 2+2 विदेश और रक्षा मंत्रिस्तरीय संवाद की सह-अध्यक्षता करेंगे. भारत की ओर से बातचीत का नेतृत्व भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे.

शनिवार को एक बयान में, ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत ऑस्ट्रेलिया के लिए एक शीर्ष स्तरीय सुरक्षा भागीदार है और हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी व्यावहारिक, ठोस कार्यों में से एक है जो सीधे भारत-प्रशांत क्षेत्र को लाभ पहुंचाती है.”

मार्लेस ने आगे कहा कि इस साल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रक्षा संबंधों में कई चीजें पहली बार देखी गईं, जिसमें एक भारतीय पनडुब्बी का पर्थ जाना, ऑस्ट्रेलिया द्वारा मालाबार नौसैनिक अभ्यास की मेजबानी करना शामिल है, जिसमें भारत और कैनबरा, अमेरिका और जापान भी शामिल हैं.

आगामी भारत-ऑस्ट्रेलिया 2+2 डॉयलॉग में, मंत्रियों द्वारा रक्षा, सुरक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा, प्रौद्योगिकी के साथ-साथ व्यापार और निवेश संबंधों के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा करने की उम्मीद है.

ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री ने एक बयान में कहा, “हमारे गहन रक्षा और सुरक्षा सहयोग के साथ, ऑस्ट्रेलिया हमारे क्षेत्र, हिंद महासागर, दक्षिण पूर्व एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लाभ के लिए भारत के साथ अधिक निकटता से साझेदारी करने के लिए प्रतिबद्ध है.”

यह बयान भारत द्वारा एक अन्य क्वाड साझेदार, अमेरिका के साथ 2+2 वार्ता आयोजित करने के एक सप्ताह बाद आया है. 10 नवंबर को, दोनों पक्षों ने इज़रायल-हमास युद्ध, सिख उग्रवाद पर चर्चा की थी और स्वतंत्र और ओपन इंडो-पैसिफिक के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई थी.

ऑस्ट्रेलियाई उपप्रधानमंत्री ICC विश्व कप में भाग लेंगे

इस बीच, ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्रालय ने शनिवार को जारी एक बयान में आईसीसी विश्व कप फाइनल में मार्लेस की उपस्थिति की पुष्टि की.

यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की उम्मीद है.

दिल्ली में आगामी 2+2 डायलॉग के बाद, ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री वोंग वार्षिक ऑस्ट्रेलिया-भारत विदेश मंत्रियों के फ्रेमवर्क डायलॉग के लिए जयशंकर से मुलाकात करेंगे.

पिछले अक्टूबर में कैनबरा में इस तरह की पिछली बातचीत में, दोनों विदेश मंत्रियों ने पिछले अप्रैल में हस्ताक्षरित आर्थिक और प्रौद्योगिकी सहयोग समझौते के साथ-साथ रक्षा, आतंकवाद-निरोध, महत्वपूर्ण खनिजों और अन्य क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की थी. वे क्वॉड, त्रिपक्षीय, जी20, संयुक्त राष्ट्र और अन्य बहुपक्षीय मंचों पर मिलकर काम करने पर भी सहमत हुए.

जून 2020 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को ‘व्यापक रणनीतिक साझेदारी’ तक बढ़ाने के बाद उद्घाटन भारत-ऑस्ट्रेलिया 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता सितंबर 2021 में नई दिल्ली में आयोजित की गई थी.

उस समय, जयशंकर और राजनाथ सिंह ने तत्कालीन ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मैरिस पायने और तत्कालीन रक्षा मंत्री पीटर डटन का स्वागत किया था. चारों मंत्रियों ने समुद्री क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने, ऊर्जा सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन पर सहयोग, सप्लाई चेन का लचीलापन बढ़ाने और इसके अलावा अन्य बहुत सारी बाचों पर चर्चा की.

(संपादनः शिव पाण्डेय)

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः यमुनोत्री टनल का ढहना सवाल उठाता है कि आखिर क्यों चार धाम परियोजना पर चेतावनियों को नजरअंदाज किया गया


 

share & View comments