scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेश'तरबूज' 'सेंटरफ्रूट चुईंगम' T20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की जर्सी का फैंस क्यों उड़ा रहे हैं मजाक

‘तरबूज’ ‘सेंटरफ्रूट चुईंगम’ T20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की जर्सी का फैंस क्यों उड़ा रहे हैं मजाक

किसी ने जर्सी के रंग और डिजाइन की तुलना सीताफल (सब्जी),  तरबूज (फल) और सेंटरफ्रूट च्विंगम से इसकी तुलना कर दी है. बता दें कि अभी तक पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर नई जर्सी लॉन्च नहीं की है. 

Text Size:

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं, और कई टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने हाल ही में टीम इंडिया की नई जर्सी लांच की है. इस बीच पाकिस्तान टीम की नई जर्सी रिलीज होने से पहले ही कप्तान बाबर आजम और कुछ अन्य खिलाड़ियों की नई जर्सी के साथ फोटो सामने आ गई जिसे लेकर लोगों ने खूब मजाक उड़ाया है.

किसी ने जर्सी के रंग और डिजाइन की तुलना सीताफल (सब्जी),  तरबूज (फल) और सेंटरफ्रूट च्विंगम से इसकी तुलना कर दी है. बता दें कि अभी तक पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर नई जर्सी लॉन्च नहीं की है.

सोशल मीडिया पर उड़ाया मजाक

पाकिस्तान की इस जर्सी की डिजाइन के लिए पाकिस्तान में उनके फैंस अलग अलग तरीके से फोटो सोशल मीडिया पर लगा कर इसकी डिजाइन बदलने की बात कह रहे हैं. यही नहीं कुछ लोगों ने तो खिलाड़ियों की फोटो के साथ तरबूज की फोटो लगाकर उसे ‘बराबर की ऊर्जा’ की बात होने की बात कही है.

पाकिस्तान जर्सी की सबसे ज्यादा वायरल होने वाली ये फोटो है , जिसमे फैंस ने पाकिस्तानी जर्सी की तुलना तरबूज के रंग और डिजाइन से की है.

अबरार सलीम ने तो इस जर्सी को सेंटर फ्रूट च्विंगम के साथ ही इसकी तुलना कर दी, जिसमे उन्होंने लिखा, ‘लीक: पाकिस्तान की जर्सी’

एक फैन ने भारत और पाकितान की जर्सी की तुलना कर दी और लिखा कि भारत कि जर्सी पाकिस्तानी तरबूज से बेहतर है.

वहीं एक फैन ने लिखा, ‘कोई कृपया इसे माना करो’

एक व्यक्ति ने तो खिलाड़ियों को पाकिस्तानी जर्सी नहीं तरबूज ही पहना दिया.

 

भारत की नई जर्सी लॉन्च

गौरतलब है कि भारत ने रविवार को अपनी नई जर्सी लॉन्च की है. कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत अन्य स्टार प्लेयर्स की मौजूदगी में टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च हुई है.

वहीं कुछ टीमों ने भी इस बड़े टूर्नामेंट के लिए नयी जर्सी भी लॉन्च की है.


यह भी पढ़ें: डर, गुस्सा, विरोधी दावे -चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की ‘लड़कियों के सीक्रेट वीडियो लीक’ होने की कहानी


share & View comments