नई दिल्ली : डेविड वार्नर को ओवल में भारत के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल और शुरुआती दो एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की घोषित की 17-खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है.
फरवरी में भारत में टेस्ट सिरीज के दौरान कोहनी में लगी चोट से उबरने के बाद वार्नर को 7 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चुना गया है. पैट कमिंस टीम के लिए कैप्टन के तौर पर वापस लौटेंगे, जो कि भारत में शुरू हुए टेस्ट सीरीज के दौरान तीसरे और चौथे मैच के वक्त अपनी मां के बीमार होने पर ऑस्ट्रेलिया वापस लौट गए थे. डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत के खिलाफ मैच और एडबस्टन और लॉर्ड में दो एशेज टेस्ट के लिए टूरिंग दल में 17 खिलाड़ियों को चुना गया है.
चयनकर्ता दूसरे एशेज टेस्ट के बाद इस विकल्प के साथ इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंगली, ओल्ड ट्रैफोर्ड और ओवल में बाकी बचे मैचों के लिए टीम बनाएंगे.
15 खिलाड़ियों की एक टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए फाइनल की गई है जिसका नाम 28 मई को सामने आएगा.
वार्नर के पास हाल के रिकॉर्ड को बदलने का मौका होगा जिसमें 2021 की शुरुआत से अभी तक 32 टेस्ट पारियों में एक ही शतक बना पाए हैं, जबकि इस सलामी बल्लेबाज का औसत 2019 में पिछले एशेज दौरे पर 9.5 का था.
उस्मान ख्वाजा को टीम में शामिल किया गया है उन्हें ओपनर के तौर पर इस्तेमाल किए जाने की संभावना है, जबकि मार्कस हैरिस और मैट रेनशॉ शीर्ष क्रम में अन्य विकल्प के तौर पर होंगे.
हैरिस को ऑलराउंडर मिशेल मार्श और विकेटकीपर जॉश इंगलिस के साथ टीम में वापस लाया गया है, जबकि एश्टन एगर, पीटर हैंडस्कोम्ब, मिशेल स्वेपसन और मैट कुहनेमैन जो कि भारत का दौरा किए थे, उन्हें टीम में नहीं रखा गया है. लांस मॉरिस चोट की वजह से बाहर हैं.
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए बनाई गई यह फाइनल टीम टेस्ट स्तर पर दो साल से अधिक समय तक लगातार प्रदर्शन के आधार पर बनाई गई है.
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख चयनकर्ता जार्ज बेली ने कहा, ‘हमारे इंडिया टूर के बाद अब यूके में एक अलग तरह का असाइनमेंट है और बदले हुए हालात के हिसाब से कुछ बदलाव किए गए हैं.’
बेली ने कहा, ‘मार्कस, जॉश और मिच टीम में लौटे हैं और इनकी स्किल को देखते हुए हमने टीम सेलेक्शन में अहम गहराई और लचीलापन रखा है. हम दूसरे एशेज टेस्ट के बाद टीम को फिर से देखेंगे, लंबे टूर को देखते हुए WTC फाइनल और पहले एशेज टेस्ट के बीच शॉर्ट टर्नअराउंड दिया गया है.’
ऑस्ट्रेलिया 16-20 जून तक एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट से पहले 7-11 जून तक ओवल में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत से खेलेगा.
ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और एशेज टीम : पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, मानस लाबुशेन, नेथन लॉयन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशा, स्टीव स्मिथ (वीसी) मिचेल स्टार्क और डेविड वार्नर हैं.
यह भी पढ़ें : ‘नीलकंठ की तरह जहर पियो, शिकायत मत करो’, कर्नाटक जैसे हालात से बचने के लिए MP के नेताओं को BJP की सलाह