scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशपश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता तन्मय घोष की कार पर हमला, तीन लोग गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता तन्मय घोष की कार पर हमला, तीन लोग गिरफ्तार

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों के एक समूह ने घोष के वाहनों पर ईंट और लाठियों से हमला कर दिया और साथ ही मीडियाकर्मियों की कारों में तोड़फोड़ की.

Text Size:

केशपुर: पश्चिम बंगाल में केशपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता तन्मय घोष के वाहन को कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने बृहस्पतिवार को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों के एक समूह ने घोष के वाहनों पर ईंट और लाठियों से हमला कर दिया और साथ ही मीडियाकर्मियों की कारों में तोड़फोड़ की. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय बलों का एक दल घटनास्थल पर पहुंचा है.

ईसी ने प्रशासन से इस पर एक रिपोर्ट भी मांगी है. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशपुर इलाके में गत रात उत्तम दोलुई नाम के एक टीएमसी कार्यकर्ता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई.

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण के तहत हाई प्रोफाइल नंदीग्राम समेत 30 सीटों पर मतदान चल रहा है.

इसके अलावा केशपुर में पोलिंग बूथ संख्या 173 पर कथित तौर पर महिला बीजेपी कार्यकर्ता को भी टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पीटा. पोलिंग एजेंट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


यह भी पढ़ेंः दूसरे राज्यों के गुंडे नंदीग्राम में कर रहे हंगामा, 63 शिकायतों में से EC ने एक पर भी नहीं की कार्रवाई : ममता


 

share & View comments