scorecardresearch
Thursday, 28 August, 2025
होमदेशपरमाणु ऊर्जा आयोग के प्रमुख अजीत कुमार मोहंती को छह महीने का सेवा विस्तार मिला

परमाणु ऊर्जा आयोग के प्रमुख अजीत कुमार मोहंती को छह महीने का सेवा विस्तार मिला

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी अजीत कुमार मोहंती को परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष और परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) के सचिव के रूप में छह महीने का सेवा विस्तार दिया गया है। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह बात कही गई।

उन्हें अप्रैल 2023 में 66 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक के कार्यकाल यानी 10 अक्टूबर 2025 तक के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया था।

इस सबंध में 27 अगस्त को जारी आदेश में कहा गया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मौलिक नियम 56 (डी) के प्रावधानों में ढील देते हुए 11 अक्टूबर 2025 से छह महीने की अवधि के लिए परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष और परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव के रूप में मोहंती की सेवाओं में विस्तार को मंजूरी दे दी है।

इस नियम में अंतरिक्ष विभाग और परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिवों को ‘‘उचित अवधि या अवधियों के लिए, अधिकतम 66 वर्ष की आयु के अधीन’’ सेवा विस्तार देने का प्रावधान है।

ओडिशा में जन्मे मोहंती को जब परमाणु ऊर्जा आयोग का प्रमुख नियुक्त किया गया तो उस समय वह भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी) के निदेशक के रूप में कार्यरत थे।

इससे पहले, उन्होंने भारतीय भौतिकी संघ के महासचिव और बाद में अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था। मोहंती भारत-सीएमएस सहयोग के प्रवक्ता, साहा इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स के निदेशक और बीएआरसी के भौतिकी समूह के निदेशक भी रह चुके हैं।

वह 2002 से 2004 तक और फिर 2010 से 2011 तक दो बार सर्न के ‘साइंटिफिक एसोसिएट’ भी रह चुके हैं।

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments