चंडीगढ़, 22 जनवरी (भाषा) पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी की ‘छेड़छाड़ की गई’ वीडियो क्लिप के संबंध में दर्ज प्राथमिकी के बारे में दिल्ली विधानसभा सचिव के एक प्रश्न के उत्तर में कहा है कि पुलिस ने कानून और रिकॉर्ड में उपलब्ध सामग्री के अनुसार कार्रवाई की है।
जालंधर पुलिस द्वारा इस मामले में दर्ज प्राथमिकी को लेकर दिल्ली विधानसभा द्वारा नोटिस जारी करने के बाद डीजीपी ने जवाब दिया।
दिल्ली विधानसभा के विशेषाधिकारों के उल्लंघन के आरोप में पंजाब के डीजीपी, विशेष डीजीपी (साइबर अपराध) और जालंधर पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किए गए थे।
छह जनवरी को उस समय विवाद खड़ा हो गया था जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली विधानसभा में आतिशी पर सिख गुरुओं का अपमान करने का आरोप लगाया था।
भाजपा ने कहा था कि यह कथित टिप्पणी पिछले साल गुरु तेग बहादुर की शहादत के 350 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित सरकार के कार्यक्रम पर हुई चर्चा के बाद की गई थी।
हालांकि, आतिशी ने इस आरोप का खंडन करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर साझा किए गए उनके एक वीडियो क्लिप के साथ भाजपा द्वारा छेड़छाड़ की गई थी।
अपने जवाब में, पंजाब के डीजीपी ने लिखा कि जालंधर के एक निवासी से मिली शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसने आरोप लगाया था कि सात जनवरी को उसने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो क्लिप देखे थे, जिनमें कथित तौर पर भ्रामक उपशीर्षकों के माध्यम से आतिशी को सिख गुरुओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते हुए दिखाया गया था।
भाषा
देवेंद्र शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
