नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस गैंगस्टर अतीक अहमद को लेकर झांसी पंहुचा है. उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद की आज कोर्ट में पेशी होनी है. इसी बीच अतीक अहमद ने बयान दिया है कि उसकी जान को खतरा है और उसे मारने की साजिश हो रही है.
प्रयागराज पुलिस गैंगस्टर अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज जा रही है .
इस दौरान अतीक में बताया कि, साबरमती जेल में मुझे बहुत परेशान किया जा रहा है. मैंने वहां से कोई फोन नहीं किया, वहां पर जैमर लगे हुए हैं. मैंने जेल से कोई साजिश नहीं रची. 6 साल से मैं जेल में हूं. मुझे इसके बारे में क्या पता. मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है.
प्रयागराज आ रहा अतीक का जब मध्यप्रदेश के शिवपुरी पहुंचा तो उसने कहा, मैं अब तक मीडिया की वजह से बचा हुआ हूं.
साबरमती जेल में मुझे बहुत परेशान किया जा रहा है। मैंने वहां से कोई फोन नहीं किया, वहां पर जैमर लगे हुए हैं। मैंने जेल से कोई साजिश नहीं रची। 6 साल से मैं जेल में हूं। मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है: शिवपुरी में माफिया अतीक अहमद, मध्य प्रदेश https://t.co/Y1tmCsVTyy pic.twitter.com/aIkU6Sft8r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023
इसी बीच गैंगस्टर अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद को उमेश पाल हत्याकांड के तहत प्रयागराज कोर्ट ले जाने के लिए प्रयागराज पुलिस बरेली जेल पहुंची.
27 मार्च को अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था. उसे इस दौरान साल 2008 के उमेश पाल अपहरण केस में लाया गया था और इसी मामले में कोर्ट ने उसे उम्र कैद की सजा सुनाई थी.
आयशा नूरी ने आत्मसमर्पण के लिए अर्जी दायर दी
माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने उमेश पाल हत्याकांड मामले में मंगलवार को यहां की एक अदालत में आत्मसमर्पण के लिए अर्जी दायर की.
जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाब चंद्र अग्रहरि ने बताया कि अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश गौतम की अदालत में आत्मसमर्पण के लिए अर्जी दायर की.
उन्होंने बताया कि गत 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या के मामले में आयशा नूरी भी आरोपी है. अदालत आयशा नूरी की अर्जी पर 13 अप्रैल को सुनवाई करेगी.
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने RSS को तमिलनाडु में मार्च निकालने की अनुमति दी, राज्य की अपील खारिज की