scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेश8 यात्रियों को ले जाने वाली गाड़ियों में कम से कम 6 एयरबैग अनिवार्य किए जाएंगे: नितिन गडकरी

8 यात्रियों को ले जाने वाली गाड़ियों में कम से कम 6 एयरबैग अनिवार्य किए जाएंगे: नितिन गडकरी

गडकरी के अनुसार, यह अंततः सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा, चाहे वाहन की कीमत या संस्करण कुछ भी हो.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्र कार विनिर्माताओं के लिए आठ यात्रियों को ले जाने वाले मोटर वाहनों में कम-से-कम छह एयरबैग उपलब्ध कराना अनिवार्य करेगा. इसका उद्देश्य यात्रियों के सुरक्षा स्तर को बढ़ाना है.

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी.

मंत्री ने लिखा है कि उनके मंत्रालय ने एक जुलाई, 2019 से ड्राइवर एयरबैग के फिटमेंट और एक जनवरी, 2022 से आगे बैठे साथी यात्री के लिये एयरबैग को लगाना अनिवार्य कर दिया है.

गडकरी ने कहा, ‘आठ यात्रियों तक ढोने वाले मोटर वाहनों में सवार लोगों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए, मैंने अब कम से कम 6 एयरबैग अनिवार्य करने के लिए जीएसआर अधिसूचना के मसौदे को मंजूरी दे दी है.’ यहां जीएसआर का मतलब सामान्य वैधानिक नियम है.

गडकरी के अनुसार, यह अंततः सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा, चाहे वाहन की कीमत या संस्करण कुछ भी हो.


यह भी पढ़ें: ब्रह्मोस मिसाइल का पहला एक्सपोर्ट ऑर्डर- भारत और फिलीपींस अगले हफ्ते करेंगे समझौते पर हस्ताक्षर


 

share & View comments