तेजपुर, 28 सितंबर (भाषा) असम के तेजपुर विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ ने गंभीर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए कुलपति शंभूनाथ सिंह को हटाने की मांग की।
तेजपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (टीयूटीए) ने एक बयान में कहा कि उसने इस संबंध में राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा है।
टीयूटीए ने गायक जुबिन गर्ग की मृत्यु के बाद उनके खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए कुलपति की भी निंदा की।
ज्ञापन में कहा गया कि सिंह के तहत वित्तीय अनियमितताओं के आरोप विश्वविद्यालय के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय हैं।
शिक्षक संघ ने कहा कि इनमें सामग्री की खरीद, ठेके देने व कबाड़ के निपटान में अनियमितताएं शामिल हैं।
टीयूटीए ने यह भी दावा किया कि कुलपति पर अनधिकृत पद सृजित करने और अत्यधिक भत्ते देने का आरोप है।
विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी समरेश बर्मन ने पिछले सप्ताह अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और आरोप लगाया था कि कुलपति ‘निरंकुश शैली’ से काम कर रहे हैं, जिसके कारण संस्थान की समग्र रैंकिंग में गिरावट आ रही है।
गर्ग के बारे में उनकी टिप्पणियों को लेकर छात्रों और कुलपति के बीच टकराव भी हुआ। बाद में सोनितपुर जिला प्रशासन ने इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए।
बार-बार कोशिश करने के बावजूद कुलपति से टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका। आरोपों पर बयान देने के लिए विश्वविद्यालय में कोई भी उपलब्ध नहीं था।
भाषा नोमान शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.