scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमदेशअसम: नागांव केंद्रीय कारागार का अधीक्षक निलंबित

असम: नागांव केंद्रीय कारागार का अधीक्षक निलंबित

Text Size:

गुवाहाटी, 30 अगस्त (भाषा) असम सरकार ने नागांव केंद्रीय कारागार के अधीक्षक मुकुल भुइयां को कथित अनुशासनहीनता के लिए निलंबित कर दिया है। शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान के मुताबिक, राज्य के गृह एवं राजनीतिक विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यह निर्णय असम के जेल महानिरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है।

इसमें बताया गया है कि नागांव जिला आयुक्त ने 29 अगस्त को केंद्रीय कारागार का औचक निरीक्षण किया था, जिसके बाद जेल महानिरीक्षक को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया था।

बयान के अनुसार, भुइयां को असम सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम, 1964 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत और लोक सेवा में अनुशासन बनाए रखने के हित में निलंबित किया गया है।

इसमें कहा गया है कि भुइयां को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है।

बयान में कहा गया है कि निलंबन अवधि के दौरान, भुइयां नियमों के तहत स्वीकार्य निर्वाह भत्ते के हकदार होंगे और असम सेवा (आचरण) नियम, 1965 के प्रावधानों के अधीन रहेंगे।

भाषा पारुल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments