scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशअसम राज्य निर्वाचन आयोग ने 80 नगर निकायों में चुनाव की घोषणा की

असम राज्य निर्वाचन आयोग ने 80 नगर निकायों में चुनाव की घोषणा की

Text Size:

गुवाहाटी, नौ फरवरी (भाषा) असम राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को घोषणा की, कि राज्य के 80 नगर निकायों में चुनाव छह मार्च को होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त आलोक कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि असम के निकाय चुनावों के इतिहास में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिये मतदान होगा।

उन्होंने कहा कि नामांकन की अंतिम तारीख 15 फरवरी है और आवेदन की जांच 17 फरवरी को की जाएगी। कुमार ने कहा, “मतदान छह मार्च को होगा और मतगणना नौ मार्च को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 20 फरवरी है।” राज्य के 80 म्युनिसिपल बोर्ड में 977 सीटें या वार्ड हैं।

कुमार ने कहा, “2,054 बूथों पर मतदान होगा। हमारा मानना है कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए 20 हजार से 25 हजार सरकारी कर्मिचारियों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।”

उन्होंने कहा कि सिलचर म्युनिसिपल बोर्ड का चुनाव अभी नहीं होगा क्योंकि मामला अदालत में लंबित है।

भाषा यश शाहिद

शाहिद

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments