scorecardresearch
Sunday, 31 August, 2025
होमदेशअसम राइफल्स ने मिजोरम के चम्फाई में आग्नेयास्त्र और गोला-बारूद बरामद किया

असम राइफल्स ने मिजोरम के चम्फाई में आग्नेयास्त्र और गोला-बारूद बरामद किया

Text Size:

आइजोल, 31 अगस्त (भाषा) असम राइफल्स ने मिजोरम के चम्फाई जिले में एक अभियान के दौरान भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र, गोला-बारूद और युद्ध से संबंधित सामग्री जब्त की। असम राइफल्स ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान के मुताबिक खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए अर्धसैनिक बल ने 29 अगस्त को चम्फाई जिले के सैकुम्फई गांव में तलाशी अभियान चलाया और एक मकान को घेर लिया।

अर्धसैनिक बल ने बयान में कहा कि तलाशी अभियान के दौरान टीम ने शुरुआत में मकान से 12 बोर की एक राइफल, एक पिस्तौल, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए।

असम राइफल्स की टीम ने मकान के पास के जंगल में अपनी तलाशी जारी रखी और एक छिपे हुए भंडार का पता लगाया जिसमें बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक और युद्ध संबंधी अन्य सामग्री थी।

बयान में कहा गया कि इस जखीरे में एक हेकलर और कोच जी3 असॉल्ट राइफल, दो स्प्रिंगफील्ड स्नाइपर राइफल, दो शॉटगन, एक एमए असॉल्ट राइफल और दो हैंड ग्रेनेड शामिल हैं।

इसके अलावा जंगल में तलाशी के दौरान भी आग्नेयास्त्रों के कारतूस बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि मकान के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

जब्त किए गए आग्नेयास्त्र, गोला-बारूद और युद्ध सामग्री को आरोपियों के साथ आगे की जांच के लिए चम्फाई जिले के डुंगतलांग में राज्य पुलिस को सौंप दिया गया है।

भाषा रविकांत रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments