गुवाहाटी/इंफाल, 28 नवंबर (भाषा) मणिपुर के तेंगनौपाल जिले में शुक्रवार को असम राइफल्स के एक गश्ती दल पर अज्ञात उग्रवादियों ने गोलीबारी की। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ‘नियंत्रण और सावधानी के साथ तुरंत जवाबी कार्रवाई’ की। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र म्यांमा सीमा के करीब है।
उन्होंने बताया, ‘‘इलाके में फिलहाल अभियान जारी है और अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया जा रहा है।’’
प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत हुआ है या नहीं, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।
भाषा प्रचेता सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
