scorecardresearch
Thursday, 13 March, 2025
होमदेशअसम: पुलिस ने पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

असम: पुलिस ने पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

Text Size:

गुवाहाटी, 17 फरवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को कहा कि भारत के आंतरिक और संसदीय मामलों पर कथित टिप्पणियों के लिए पुलिस ने अली तौकीर शेख और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इन टिप्पणियों का उद्देश्य सांप्रदायिक सद्भाव और राष्ट्र के हितों को बाधित करना है।

इस तरह के आरोप है कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की ब्रिटिश मूल की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के साथ शेख के घनिष्ठ संबंध हैं।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘कल लिए गए मंत्रिमंडल के फैसले का पालन करते हुए असम पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की है। सीआईडी ​​पीएस प्रकरण संख्या 05/2025 यू/एस 48/152/61/197(1) बीएनएस, 2023 आरडब्ल्यू सेक्शन 13(1) यूए(पी) अधिनियम के तहत अली तौकीर शेख और अन्य अज्ञात के खिलाफ ये मामले दर्ज किए गए है।’

असम मंत्रिमंडल ने रविवार को कांग्रेस सांसद या उनकी ब्रिटिश पत्नी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं करने का फैसला किया था, लेकिन पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस सांसद और उनकी ब्रिटिश मूल की पत्नी पर आरोप लगाए थे कि उनका आईएसआई से संबंध है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रिटिश नागरिक होने के बावजूद भी कोलबर्न द्वारा तत्कालीन कालियाबोर निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान में भाग लिया गया और इस संबंध में जांच करवाने के लिए राज्य सरकार केंद्र को पत्र लिखेगी। इस सीट से गोगोई दो बार जीते थे।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘असम मंत्रिमंडल ने यह पता लगाने के लिए एक व्यापक जांच का भी निर्देश दिया है कि क्या ये गतिविधियां किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हैं तथा असम एवं भारत में ऐसे किसी भी समर्थक या सहयोगी की पहचान की जाए जो शेख के भारत विरोधी एजेंडे में सहायता कर रहे हों।’’

असम और भारत में शेख के नेटवर्क की जांच की जा सकती है, देश में स्थित उन व्यक्तियों, संगठनों और सहयोगियों की जांच की जा सकती है जिन्होंने भारत के खिलाफ उसके कार्यों में सहायता की। जांच के लिए केंद्र की एजेसियों और विभागों से सहायता प्राप्त की जा सकती है।

मंत्रिमंडल का यह निर्णय शनिवार को शर्मा के उस बयान के विपरीत है जिसमें उन्होंने कहा था कि पुलिस मामला दर्ज किया जाएगा और कोलबर्न के पाकिस्तान से संबंधों के आरोपों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा।

भाषा यासिर माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments