scorecardresearch
Saturday, 1 November, 2025
होमदेशअसम पुलिस को जुबीन मौत मामले में सिंगापुर से पोस्टमार्टम और टॉक्सिकोलॉजी रिपोर्ट मिली

असम पुलिस को जुबीन मौत मामले में सिंगापुर से पोस्टमार्टम और टॉक्सिकोलॉजी रिपोर्ट मिली

Text Size:

गुवाहाटी, 31 अक्टूबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि सिंगापुर के अधिकारियों ने गायक जुबिन गर्ग की पोस्टमॉर्टम और विषविज्ञान (टॉक्सिकोलॉजी) रिपोर्ट राज्य पुलिस को भेज दी है।

शर्मा ने कहा कि जुबिन की मौत की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने मामले में उल्लेखनीय प्रगति की है और टीम निर्धारित समय सीमा के भीतर अदालत में आरोपपत्र दाखिल करेगी।

उन्होंने ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, “जब हमारी एसआईटी सिंगापुर गयी थी, तब वहां के अधिकारियों ने सहयोग का आश्वासन दिया था। आज सिंगापुर ने औपचारिक रूप से पोस्टमॉर्टम और विषविज्ञान रिपोर्ट के साथ-साथ समुद्र से संबंधित अपने दिशा-निर्देश भी ‘पारस्परिक कानूनी सहायता संधि टी’ (एमएलएटी) के तहत भेजे हैं।”

जुबिन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मौत हो गयी थी।

भाषा

राखी रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments