scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशअसम पुलिस ने भ्रष्टाचार के आरोप में शिक्षा विभाग के एक अधिकारी को किया गिरफ्तार

असम पुलिस ने भ्रष्टाचार के आरोप में शिक्षा विभाग के एक अधिकारी को किया गिरफ्तार

Text Size:

नागांव (असम), 18 मार्च (भाषा) असम पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने राज्य के शिक्षा विभाग के एक अधिकारी को भ्रष्टाचार के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक बटाद्रवा के प्रखंड प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय में कार्यरत राज्य सरकार के कर्मचारी को नागांव में ढींग थाना क्षेत्र में स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘आपराधिक जांच विभाग के अधिकारियों ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके बाद उसे गुवाहाटी ले जाया गया।’

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग का अधिकारी कथित तौर पर अपने कार्यालय में भ्रष्टाचार में लिप्त था।

भाषा रवि कांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments