तिनसुकिया (असम), 10 अगस्त (भाषा) असम के तिनसुकिया जिले में एक मदरसे को रविवार को स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर ढहा दिया। स्थानीय लोगों का दावा है कि संस्था ने कोई सरकारी मंजूरी नहीं ली थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जिले के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना लोहारी कछारी गांव में हुई, जहां स्थानीय मस्जिद समिति ने क्षेत्र के निवासियों के दबाव में मदरसे को ध्वस्त कर दिया।
उन्होंने आगे कहा, ‘कथित तौर पर मदरसा नूर इस्लाम नाम के व्यक्ति द्वारा चलाया जा रहा था। मस्जिद समिति ने बुलडोजर लाकर उसे ध्वस्त कर दिया। समिति ने मदरसे के पास स्थित एक मस्जिद की चारदीवारी को भी गिरा दिया, क्योंकि वह (चारदीवारी) एक नाले पर बनी थी।’
अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने दावा किया कि चारदीवारी नूर इस्लाम की देखरेख में बनाई गई थी और वह इसे गिराए जाने के दौरान वहां मौजूद थे।
उन्होंने आगे कहा, ‘लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि मदरसा लगभग एक साल से बिना सरकारी मंजूरी के चल रहा था। यह कार्रवाई ग्रामीणों की मांग के बाद की गई, ग्रामीण इलाके में संदिग्ध नागरिकता वाले लोगों की तलाश कर रहे थे।’
यद्यपि यह कार्य मस्जिद समिति की पहल थी, फिर भी तिनसुकिया सदर थाने के प्रभारी अधिकारी और पुलिस बल इस अभियान के दौरान मौजूद थे।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.