कोकराझार, 22 जनवरी (भाषा) असम के कोकराझार जिले में चौथा साहित्य महोत्सव एक फरवरी से शुरू होगा, जिसमें देश के विभिन्न स्थानों और विदेशों के प्रमुख लेखक हिस्सा लेंगे। आयोजकों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
असम में कोकराझार जिले के ‘बोडोफा सांस्कृतिक परिसर’ में यह तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष गोबिंदा बोरो ने कहा कि महोत्सव का विषय लोगों और संस्कृतियों के बीच की दूरी को पाटते हुए साहित्य को शांति के संदेश के रूप में प्रस्तुत करना है।
उन्होंने कहा, ‘‘साहित्यिक महोत्सव में कई प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय हस्तियां, विद्वान एवं लेखक शिरकत करेंगे। वे विभिन्न सत्रों में पैनल चर्चा, काव्य पाठ और ‘पॉडकास्ट’ में भाग लेंगे।’’
बोरो ने बताया कि नौ अंतरराष्ट्रीय और 60 राष्ट्रीय मेहमानों के साथ 100 से अधिक स्थानीय हस्तियों ने महोत्सव में शामिल होने की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि नगालैंड विधानसभा के अध्यक्ष शारिंगैन लोंगकुमेर इस महोत्सव के मुख्य अतिथि होंगे।
भाषा
यासिर नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.