रांची, 19 सितंबर (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि गायक जुबिन गर्ग के निधन से असम ने अपनी सबसे प्रतिभाशाली सांस्कृतिक हस्तियों में से एक को खो दिया है।
‘…या अली’ और ‘जाने क्या चाहे मन बावरा…’ जैसे प्रसिद्ध बॉलीवुड गानों को अपनी आवाज देने वाले और युवा दिलों की धड़कन जुबिन गर्ग की शुक्रवार को सिंगापुर में ‘स्कूबा डाइविंग’ के दौरान मौत हो गई। ‘या अली’ इमरान हाशमी और कंगना रनौत अभिनीत 2006 की फिल्म ‘गैंगस्टर’ का गाना है।
सोरेन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया,‘‘भारत की प्रिय आवाज, लोकप्रिय और बहुमुखी प्रतिभा के धनी गायक, गीतकार, संगीत निर्देशक और वादक जुबिन गर्ग के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर गहरा बड़ा दुख हुआ है।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘उनके संगीत ने असम और भारत की आत्मा को देश के कोने-कोने तक पहुंचाया, जिससे हमारे दिल खुशी और गर्व से भर गए। असम ने अपनी सबसे उज्ज्वल सांस्कृतिक हस्तियों में से एक को खो दिया है और पूरा देश उसके साथ शोक मना रहा है।’’
भाषा
राजकुमार माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.